राजस्थान के स्कूल क्यों बनते जा रहे कब्रगाह: झालावाड़ के बाद बाड़मेर में भी गिरी इमारत

Published : Jul 29, 2025, 03:18 PM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 03:20 PM IST
Barmer News

सार

Barmer School Accident : राजस्थान में झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद आए दिन स्कूलों के गिरने की खबरें सामने आ रही हैं। अब बाड़मेर में विद्यालय के दो कमरों की दीवार भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि यह हादसा रात के वक्त हुआ। : 

Rajasthan News : राजस्थान के सरकारी स्कूल अब बच्चों के लिए शिक्षा का नहीं, खतरे का केंद्र बनते जा रहे हैं। झालावाड़ में 25 जुलाई को स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत की खबर अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि सोमवार रात बाड़मेर जिले के पीपला गांव में एक और स्कूल हादसा हो गया। जहां विद्यालय के दो कमरे भरभराकर गिर गए।

इसलिए बच गई 250 बच्चों की जान

गनीमत यह रही कि हादसा रात 8 बजे हुआ, जब स्कूल बंद था। अगर यह घटना विद्यालय समय में होती, तो 250 बच्चों की जान पर बन आती। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय भवन लंबे समय से जर्जर हालत में था, जिसकी शिकायतें कई बार शिक्षा विभाग को दी गई थीं।

झालावाड़ हादसा कभी नहीं भूलने वाला

शुक्रवार को झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में एक सरकारी स्कूल की छत अचानक गिर गई थी। हादसे में 7 बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कई बच्चों को कोटा व जयपुर रेफर किया गया, जहां अब भी कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।

बाड़मेर में भी हादसे से मचा हड़कंप

पीपला गांव के हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। गांव के सरपंच ने कोटड़ा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (CBEO) को फोन पर सूचना दी, लेकिन देर रात तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि भवन की मरम्मत नहीं हुई, तो वे स्कूल में बच्चों को भेजना बंद कर देंगे।

क्या अब जागेगा शिक्षा विभाग? 

दो जिलों में हुई ये दर्दनाक घटनाएं सवाल खड़ा करती हैं कि आखिर शिक्षा विभाग और प्रशासन क्या किसी बड़े जनहानि के बाद ही हरकत में आता है? यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो अगला हादसा और भी भयावह हो सकता है। राजस्थान हाईकोट ने प्रदेश के जर्जर स्कूलों को लेकर सरकार और शिक्षा विभाग को लताड़ भी लगाई है। साथ ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट मांगी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट