माता-पिता ने गली-गली चूड़ियां बेचकर बेटे को बना दिया अफसर, दिल छू लेगी ये कहानी

Published : Sep 30, 2024, 12:12 PM IST
barmer news

सार

बाड़मेर के राहुल गवारिया ने कड़ी मेहनत और माता-पिता के त्याग से CRPF में सब इंस्पेक्टर का पद हासिल किया है। राहुल के माता-पिता ने चूड़ियां बेचकर उनकी पढ़ाई का खर्च उठाया और आज उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।

बाड़मेर. राजस्थान में जब भी हम कोई सफलता की बात करते हैं तो उसके पीछे संघर्ष की एक बड़ी कहानी होती है। कुछ ऐसी ही कहानी राजस्थान में बाड़मेर के रहने वाले राहुल गवारिया की है। जो 11 महीने की ट्रेनिंग करने के बाद अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में सब इंस्पेक्टर बन चुके हैं। इसके बाद बाड़मेर ही पूरे राजस्थान में उनकी चर्चा है।

पिता बोले-हमारी गुंजाइश नहीं थी बेटे को पढ़ाने-लिखाने की

राहुल के पिता जलाराम बताते हैं कि समाज में पढ़ाई लिखाई को लेकर लोगों में जागरूकता बहुत कम थी। परिवार की आर्थिक हालत हमेशा से खराब रही थी। इसलिए उन्होंने हमेशा से सोचा हुआ था कि चाहे कुछ भी हो बेटे को तो पढ़ाना ही है। इसलिए उन्होंने एनसीसी गुरु कैप्टन आदर्श किशोर जाणी को अपने बेटे को तैयार करने के लिए कहा।

माता-पिता बस स्टैंड के पास बेंचते थे चुढ़ियां

बेटा राहुल कैप्टन गुरु आदर्श किशोर की हर बात मानता और आज वह इस मुकाम तक पहुंच गया है। राहुल आज इस ओहदे पर पहुंचे हो लेकिन परिवार की आर्थिक हालत अभी भी ज्यादा ठीक नहीं हुई है। इनकी मां बाड़मेर में जिला अस्पताल के सामने चूड़ियां बेचती है और पिता तिलक बस स्टैंड के पास चूड़ियां बेचने का काम करते हैं।

माता-पिता दोनों 8वीं पास-बेटा बना बड़ा अफसर

राहुल बताते हैं कि उनके माता और पिता दोनों ही आठवीं तक पास है लेकिन इसके बावजूद भी समाज में पढ़ाई का माहौल नहीं होने के बाद भी दोनों ने चूड़ियां बेचकर राहुल को पढ़ाया। अब राहुल का एक ही सपना है कि मैं देश की सेवा तो करूं ही। इसके साथ ही मेरे माता और पिता को हर एक सुख सुविधा दे सकूं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी