राजस्थान में दर्दनाक हादसा: घर वालों के लिए रोटी का जुगाड़ कर लौट रहे थे, खबर के बाद गले से नहीं उतरा निवाला

Published : Feb 02, 2023, 10:27 AM IST
road accident

सार

राजस्थान के बाड़मेर शहर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई। रोड एक्सीडेंट में मजदूरी कर घर लौट रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने के बाद घरों में मची चीख पुकार इलाके में पसरा मातम। एक साथ 3 घरों के चिराग बुझे।

बाड़मेर (Barmer). राजस्थान के बाड़मेर जिले से बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। देर रात यहां मजदूरी से लौट रहे 3 मजदूरों की मौत हो गई। दरअसल तीनों मजदूर शहर गए हुए थे। जब वह वापस लौट रहे थे उसी दौरान उनकी बाइक के आगे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही थी। अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली रुकी तो मजदूरों की बाइक उसमें जा घुसी। इसके बाद तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया था। लेकिन देर रात ही तीनों की मौत हो गई।

घरवालों के लिए रोटी का इंतजाम करने गए थे, लाश बनकर लौटे

पुलिस के मुताबिक घटना बाड़मेर के कुड़ला गांव की है। मातासर भुरटिया निवासी अन्नाराम,मोटाराम बखताराम तीनों बाड़मेर शहर में एक जगह ही किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर गांव से सुबह निकले थे। काम से देर रात जब फ्री होकर लौट रहे थे उस दौरान यह हादसा हो गया। देर रात घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

घरों में मचा कोहराम, इलाके में पसरा मातम

पहले तो देर रात तक तीनों के परिवारों को घटना की जानकारी नहीं दी गई लेकिन जैसे ही उन्हें अपने घर के सदस्यों की मौत का पता लगा तो हॉस्पिटल में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजन रोते बिलखते हुए नजर आए। आज सुबह तीनों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया है। वही तीनों के गांव में आज सभी दुकानें बंद हैं। गांव में केवल मातम और सन्नाटा ही पसरा है।

ट्रैक्टर चालक को पता तक नहीं चला, कब बाइक टकराई

इस हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को भी हिरासत में लिया है। उससे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर खाली थी। चालक ने कहा उसे पता ही नहीं कि कब पीछे से उसे जोरदार टक्कर मारी गई। बाद में जब पीछे जाकर देखा तो तीन लड़के खून से लथपथ हालात में पडे थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक भी थाने लाकर खड़ी की है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा: छत पर शटरिंग बांधने के दौरान 2 की गई जान, 2 परिवार में फैला मातम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी