एक पल में 3 लोगों की मौत: मरने वाले में 2 सगे भाई, टुकड़े-टुकड़े हो गए शव

राजस्थान के बाड़मेर में भीषण सड़क हदासा हो गया है। जहां सड़क किनारे बाइक रोककर बात कर रहे तीन लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में दो तो सगे भाई थे। तीसरा युवक उनका मौसेरा भाई था।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 11, 2024 12:59 PM IST

बाड़मेर. खबर राजस्थान के बाड़मेर जिले से है। जहां आज दोपहर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है । सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई । मरने वाले में दो किशोर शामिल थे । दोनों भाई थे। वह अपने एक रिश्तेदार के नजदीक बाइक पर खड़े थे । आपस में बातचीत कर रहे थे।‌ इसी दौरान एक डंपर ने उनको कुचल दिया। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । हादसा इतना भयानक था कि तीनों के शव टुकड़े-टुकड़े हो गए । करीब 200 मीटर तक शव के टुकड़े बिखर गए। हादसा सदर थाना इलाके में हुआ है।‌

बात करते वक्त तीनों की पलभर में मौत

पुलिस ने बताया कि सिणधरी क्षेत्र में रहने वाले नरपत और उसका भाई बिरमाराम बाइक से गांव की तरफ जा रहे थे, तभी सड़क के किनारे उन्हें उनका मौसी राणाराम मिला । उन्होंने राणाराम के नजदीक बाइक खड़ी की और तीनों आपस में बातचीत करने लगे ।‌इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक डंपर ने तीनों को रौंद डाला।

दोनों बेटे पिता का हाथ बटाते थे...लेकिन अब नहीं रहे

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया । तीनों की मौत हो गई और तीनों की बाइक भी चकनाचूर हो गई।‌ तीनों सड़क के किनारे खड़े थे।‌ सड़क के पास नहीं थे, उसके बावजूद भी उन्हें कुचल दिया गया। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि दोनों भाई अपने पिता के साथ काम करते थे । बिरमाराम की आयरन की दुकान है और दोनों अपने पिता का हाथ बटाते थे। पिता ने ही किसी काम से गांव में भेजा था।‌ और वह वापस लौटते इससे पहले हमेशा के लिए उनकी जान चली गई।

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़