बाड़मेर: जब तक था भाई, तब तक मौत भी नहीं छू पाई, लेकिन जैसे ही हुए अलग...

राजस्थान के बाड़मेर में एक भयानक सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय कमाली नामक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मृतक के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए और पुलिस को बिना पोस्टमार्टम के ही शव परिजनों को सौंपना पड़ा।

राजस्थान में सड़क दुर्घटना। राजस्थान के बाड़मेर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां मंगलवार को 35 साल के कमाली नाम के युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।  उसकी डेड बॉडी को उसी के बोलेरो से निकाला गया है, जो हादसे में बुरी तरह से चकनाचूर हो गई थी। लाश भी टुकड़ो में बदल गई। एक्सिडेंट इतना भयानक था कि पोस्टमार्टम करने के लिए शरीर का कोई भी हिस्सा सही सलामत नहीं बचा। हालांकि, मृतक के परिवार वाले के कहने पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम किए ही क्षत-विक्षत हिस्से को नियमानुसार सौंप दिया।

दरअसल, बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके में भयानक सड़क हादसा हुआ। दुर्घटना मंगलवार देर शाम की है, जब उखंडा बस स्टैंड के नजदीक से एक बोलेरो गुजर रही थी। इस दौरान सामने से आ रही एक ट्रेलर से बोलेरो टकरा गई। गाड़ी सवार युवक कमाली खां हादसे में जान गवां बैठा। पुलिस ने बताया कि मृतक ने कुछ समय पहले गाड़ी खरीदी थी, लेकिन समय पर किश्त नहीं चुका पाने और अन्य कारणों से वाहन को फाईनेंस वाले उठा ले गए थे।

Latest Videos

(मृतक की फाइल फोटो)

बाड़मेर में भाई के सामने ही कमाली खां की गई जान

गाड़ी को वापस लेने के लिए कमाली अपने भाई के साथ उसकी बोलेरो में आया था। फाइनेंस कंपनी से गाड़ी उठाने के बाद दोनों भाई अलग-अलग बोलेरो में सवार हो गए थे। गाड़ी लेने के कुछ किलोमीटर दूर ही आए होंगे कि मृतक की वाहन को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। पीछे दूसरी गाड़ी में उसका भाई आ रहा था, जिसके सामने ही कमाली की जान चली गई। असमय मौत पर स्थानीय लोगों ने कहा कि यमराज आदमी को लेने आया था, जब तक भाई साथ था तब तक वह जिंदा था, जैसे ही भाई दूसरी गाड़ी में बैठा की जान चली गई।

ये भी पढ़ें: डांस करते-करते महिला की दर्दनाक मौत, देखें घटना का लाइव वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath