45 डिग्री तापमान में रेत के अंदर दफन BF का शव, गर्लफ्रेंड से आखिरी मुलाकत हुई इतनी भयानक

Published : Apr 21, 2025, 01:13 PM ISTUpdated : Apr 21, 2025, 01:15 PM IST
shocking crime stories

सार

बाड़मेर में जालोर के युवक का शव रेत में दबा मिला। युवक का प्रेम प्रसंग होने वाली दुल्हन से था। लड़की के पिता को गिरफ्तार किया गया है।

जयपुर. खबर राजस्थान के बाड़मेर जिले से है। रविवार रात जिले की पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है और होने वाली दुल्हन के पिता को अरेस्ट कर लिया है। बेटी और परिवार के कुछ अन्य लोग तलाश किए जा रहे हैं। वे फिलहाल लापता चल रहे हैं। मामला एक हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। जांच पड़ताल सिवाना और जसोल थाना पुलिस कर रही है।

बाड़मेर के रेतीले टापू में दबा मिला शव

दरअसल बाड़मेर जिले के नजदीक जिले जालोर निवासी तीस साल का युवक पूरण सिंह बाड़मेर जिले के सिवाना इलाके में स्थित किटनोद गांव में मृत पाया गया। गांव के नजदीक रेतीले टीलों में दबा हुआ उसका शव बरामद किया गया है। जहां शव मिला वहां पर जसोल पुलिस भी पहुंची थी। जांच में सामने आया कि कि युवक जालोर का रहने वाला है और 13 अप्रेल से लापता है। परिवार और पुलिस उसकी तलाश कर रहे हैं।

पुलिस जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा

पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया और जांच पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि वह सिवाना थाना इलाके में रहने वाली एक युवती से प्रेम करता था और उस युवती की शादी जल्द ही किसी दूसरे युवक से होने वाली थी। लेकिन पूरण सिंह युवती से आखिरी बार मिलने के लिए वहां गया था। कल उसकी लाश मिली। पता चला कि युवती के परिजनों ने उसे मार दिया और शव को रेत में दफना दिया। कल देर शाम युवती के पिता को अरेस्ट किया गया है। बाकि लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद