SHOCKING NEWS: फोन पर एक बात सुन पत्नी ने फूंक दिया घर-जला डाले 500 के नोट्स, फूल से 2 बच्चों का कर दिया मर्डर और फिर...

Published : May 08, 2023, 12:49 PM IST
सुसाइड

सार

राजस्थान के बाड़मेर शहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने मामूली सी बात पर इतना खौफनाक कांड कर दिया की पूरे इलाके में मातम पसर गया। महिला ने पहले फूल से मासूम बच्चों को मौत की नींद सुला खुद की भी जीवन लीला समाप्त कर ली।

बाड़मेर (barmer news). राजस्थान के बाड़मेर जिले में देर रात एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या कर दी। तीन और आठ साल के दो बच्चों को खुद के हाथों से पानी के टांके में फेंक दिया और उसके बाद खुद भी टांके में कूद गए। इससे पहले उसने अपने घर में आग लगा दी। पांच पांच सौ के नोट राख कर दिए। सोने चांदी के जेवरों को भी फूंक डाला। सोमवार सुबह सवेरे तीनों की लाशें बाहर निकाली गई। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामला बाडमेर जिले के सदर थाना इलाके का है।

पानी की टंकी में तैरते मिले मां और दो बच्चों के शव

पुलिस ने बताया कि गंगासरा गांव में रहने वाली तीस साल की झीमों देवी और उसके बच्चों की लाशें आज सवेरे बरामद की गई है। लाशें घर के पास बने पानी के टांके से मिली हैं। पुलिस ने बताया कि झीमा देवी का पति चीमालाला बीकानेर जिले में काफी समय से मजदूरी का काम कर रहा है। कुछ दिन से उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। पुलिस ने बताया कि कल रात भी पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ। इस बार विवाद फोन को लेकर था। चीमा ने पत्नी झींमा देवी का फोन नहीं उठाया था और जब फोन उठाया तो इसी बात को लेकर विवाद हो गया।

फोन पर लगाया नीरस स्टेटस और सब कुछ किया खत्म

देर रात झीमा देवी ने अपने फोन पर नेगेटिव स्टेटस लगाया। इसे देखकर झीमा देवी के भाई ने उसे फोन किया और ऐसे स्टेटस का कारण पूछा तो उसने कुछ नहीं कहा। आज तड़के भाई अपनी बहन के घर आया तो कमरे में आग लगी हुई थी। देखा तो पता चला कि नोट और जेवर जल रहे थे। पानी डालकर आग काबू की गई और उसके बाद बहन की तलाश की गई। बहन और उसके दो बच्चे आठ साल का संतोष और तीन साल की भावना की लाशें टांके से बरामद हुई। पुलिस ने लाशें बाहर निकलवाई हैं और अब परिजनों को सौंप दी हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट