अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे को लेकर ऐसा क्या कह डाला कि राजस्थान की राजनीति में आ गया भूचाल

प्रदेश मुखिया कांग्रेस सीएम अशोक गहलोत द्वारा वसुंधरा राजे को लेकर दिए गए एक बयान के बाद से ही राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से तूफान आ गया है। जहां अभी तक जुबानी जंग CM अशोक गहलोत और सचिन पायलट की चल रही थी अब पूर्व सीएम की भी इंट्री हो गई।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में जल्द ही करीब 6 महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पिछले कुछ समय से तो राजस्थान में जुबानी जंग केवल सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच ही चल रही थी। लेकिन इसी बीच अब राजस्थान में बयानबाजी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की एंट्री हो चुकी है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस सरकार बचाने के सहयोग पर अपनी बात रखी है।

सीएम के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने दी सफाई

Latest Videos

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि गहलोत मेरी जो बढ़ाई कर रहे हैं। वह मेरे खिलाफ एक तरीके का षड्यंत्र ही है। इसके अलावा वसुंधरा राजे ने कहा है कि 2008 और 2018 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की खरीद.फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा है कि उस वक्त दोनों ही पार्टियां अल्पमत में थी। चाहते तो हम भी सरकार बना सकते थे लेकिन हमने ऐसा नहीं किया।

2023 की हार से बचने को गढ़ रहे मनगढ़ंत कहानियां

वसुंधरा राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनके विधायकों ने पैसे लिए थे। यदि ऐसा कोई मामला है तो वह अपने उन विधायकों के खिलाफ जांच करवाएं। वहीं सीएम अशोक गहलोत द्वारा अमित शाह पर विधायकों की खरीद.फरोख्त का आरोप लगाने के मामले में वसुंधरा राजे ने कहा कि उनके जैसे सत्य और निष्ठावान शख्स पर इस तरीके के आरोप लगाना एकदम गलत है। गहलोत 2023 की ऐतिहासिक हार से बचने के लिए ऐसी मनगढ़ंत कहानियां रचते जा रहे हैं।

दरअसल आपको बता दें कि वसुंधरा राजे के इस तरह एक मुखर होकर सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसने का सबसे बड़ा कारण है कि सीएम अशोक गहलोत ने धौलपुर में हुई एक सभा में कहा था कि 2020 में शोभारानी ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन नहीं दिया। जिसकी वजह से आज हम सरकार में बैठे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market