मिग-21 हादसा आंखों देखी: गांववाले बोले- आसमान में दिखा काला धुआं, कोई कुछ समझ पाता इससे पहले हुआ तेज धमाका

Published : May 08, 2023, 12:41 PM ISTUpdated : May 08, 2023, 01:26 PM IST
Eye witness

सार

राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह भारतीय सेना का फाइटर जेट क्रैश हो गया। जिसमें  3 ग्रामीणों की जान चली गई है, वहीं 4 घायल है। जिन्होंने हादसा अपनी आंखों से देखा बोले- पहले गिरा विमान कुछ किमी आगे जाकर गिरता तो भयावह होता मंजर।

हनुमानगढ़ (hanumangarh news). राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर में सोमवार 8 मई की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट MiG-21 क्रैश हो गया है। क्रैश होने के बाद यह विमान सीधे एक घर की छत पर आकर गिरा जिसमें अभी तक 3 लोगों की जान चली गई है वहीं 4 लोग घायल बताए जा रहे है। इस घटना का आसपास मौजूद लोगों ने जो आंखों देखा हाल बताया उसे सुन हो जाएंगे हैरान।

ग्रामीणों ने बताया घटना का आंखोंदेखा हाल

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के डबलीराठान गांव में रहने वाले खेमा सिंह ने पुलिस को बताया कि मैं सवेरे काम पर जाने के लिए निकला। धूप तेज थी.... आसमान पर नजर गई तो देखा काले रंग का धुआं दिख रहा है। गौर से देखा तो पाया कि एक छोटे विमान में आग लगी दिख रही है। किसी को सूचना दे पाता इससे पहले ही आंखों के सामने विमान नीचे गिर और तेज धमाका हुआ। कुछ ही देर में पुलिस की गाड़ियों का सायरन बजने लगा और मौके पर भीड़ जमा हो गई। कोई कुछ समझ नहीं पा रहा था। कुछ देर में शोर मचने लगा और पता चला कि कई लोगों की मौत हो गई। बाद में पता चला कि चार लोग इसके नीचे दबे और उनमें से दो की जान जा चुकी है। उधर कुछ देर के बाद सेना के अधिकारी भी मौके पर आ पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गई।

कुछ किमी आगे गिरता तो भयावह होता मंजर

ग्रामीणों ने बताया कि गनीमत रही कि क्रैश हुआ विमान गांव में ही आकर गिरा। उन्होंने कहा कि यदि यहीं विमान कुछ किमी आगे जाकर गिरता तो शायद और बड़ा हादसा होता क्योंकि गांव से कुछ ही किमी दूरी पर घनी आबादी वाला इलाका है। वहां हादसा होता तो मरने वालों की संख्या बढ़ सकती थी।

हादसे में इन ग्रामीणों की गई जान

ताजा जानकारी के अनुसार इस हादसे में बशोकौर पत्नी रतन सिंह उर्फ रतीराम राय सिख, लीला देवी पत्नी राम प्रताप, बंतो पत्नी लाल सिंह और एक पुरुष की दबने की सूचना मिली। इनके अलावा एक व्यक्ति भी इस हादसे में गंभीर घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि तीनों ही महिलाओं की मौत हो गई है। पायलट का नाम राहुल अरोडा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मिग विमान नजदीक ही सूरतगढ़ एयरबेस से उडान भरा था। सहयोगी व्यक्ति भी को पायलट बताया जा रहा है। दोनो पायलट पैराशूट बांधकर कूदे थे और मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। दोनो को सेना के एयरबेस पर भेज दिया गया है। इधर पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान के हनुमानगढ़ में इंडियन एयरफोर्स का फाइटर प्लेन मिग-21 क्रैश, 3 ग्रामीणों की मौत-पायलट सुरक्षित

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट