सीकर (राजस्थान). आमतौर पर किन्नरों को शादी समारोह में नाचते हुए या फिर धार्मिक पर्व के दौरान बाजारों में उगाही करते हुए देखा जाता है। लेकिन अब यह धारणा पूरी तरह से बदल चुकी है। किन्नर जहां पढ़ाई के क्षेत्र में तो आगे जा ही रहे हैं। इसके अलावा अब वह समाज सेवा और सोशल मीडिया के मामले में भी काफी आगे आ चुके हैं। आज जानिए एक ऐसी खूबसूरत किन्नर की कहानी...