लाखों लोग इस किन्नर के फॉलोअर्स, खूबसूरती और अंदाज का हर कोई दीवाना...एक खास वजह से पूरा देश है फैन

किन्नर की पहचान बधाई लेने के लिए होती हैं। जहां वो अक्सर बधाई गीत के लिए जाती हैं। लेकन राजस्थान के सीकर में रहने वाली माही शेखावटी कंप्यूटर में मास्टर है। दिखने में भी वह बेहद खूबसूरत है। जिसके लाखों फॉलोअर्स हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 28, 2023 8:03 AM IST
15

सीकर (राजस्थान). आमतौर पर किन्नरों को शादी समारोह में नाचते हुए या फिर धार्मिक पर्व के दौरान बाजारों में उगाही करते हुए देखा जाता है। लेकिन अब यह धारणा पूरी तरह से बदल चुकी है। किन्नर जहां पढ़ाई के क्षेत्र में तो आगे जा ही रहे हैं। इसके अलावा अब वह समाज सेवा और सोशल मीडिया के मामले में भी काफी आगे आ चुके हैं। आज जानिए एक ऐसी खूबसूरत किन्नर की कहानी...

25

किन्नर समाज के लिए उदाहरण है सीकर जिले की किन्नर माही शेखावत। जो पैदा तो पंजाब राज्य में हुई, लेकिन वर्तमान में उसका कार्य क्षेत्र राजस्थान का सीकर जिला है। यहां वह पायल गुरु की शिष्या हैं।

35

माही शेखावटी पढ़ाई में भी काफी होशियार है। उसने पंजाब में ही कॉलेज तक अपनी पढ़ाई पूरी की इसके बाद अब वह सीएससी कंप्यूटर का डिप्लोमा भी कर रही है। वह पढ़ाई के साथ बधाई में जो पैसा कमाती हैं उसे गरीबों में खर्च कर देती है।
 

45

माही और उनके साथी किन्नर भले ही लोगों से शादी समारोह में मुंह मांगी बधाई लेती हो लेकिन जब भी सीकर जिले में बात किसी गरीब या असमर्थ परिवार में बेटी की शादी की आती है तो यह किन्नर दिल खोलकर खर्चा करते हैं। हाल ही में इन्होंने करीब सीकर जिले की आठ गरीब बेटियों की शादी करवाई थी।

55

किन्नर माही शेखावत इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर 400 K से ज्यादा फॉलोअर है। माही अपने काम के साथ-साथ इस पर ट्रैवलिंग और कई डांस वीडियो भी अपलोड कर दी है। इस बारे में माही शेखावत का कहना है कि भले ही वह किन्नर हो लेकिन उन्हें इस तरह की लाइफ जीना बहुत पसंद है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos