कैटरिना-कियारा और हंसिका की शादियां इस लड़की की शादी के सामने कुछ नहीं, राजकुमारी की तरह हुई विदा
राजस्थान के पाली जिले में हुई एक शाही शादी पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही है। जिसके आगे फिल्मी सितारों की शादी भी फीकी हो गई। बेटी बनी दुल्हन को पिता ने ऐसे विदा किया और इतना दिया किया की शायद किसी ने यह किया होगा। हर किसी आंखें फटी रह गईं।
पाली (राजस्थान). बिजनेसमैन ने अपनी बेटी की शादी में ऐसा इंतजाम किया कि देखने वालों की आखें फटी की फटी रह गई। दुल्हन को इतना कुछ दिया.... इतना कुछ दिया.. कि बस पूछिए ही मत। इतना तो एक राजा भी अपनी राजकुमारी बेटी को शायद ही दे पाए। अब बात दूल्हे पक्ष की... दूल्हे वालों ने भी कमाल किया। हैलीकाप्टर से दूल्हा आया, सीधे हाथी पर बैठा। एक ही तरह की सजावट में चल रहे डेढ़ सौ ऊंट, गाड़ियों और बग्गियों मे बारात आई... 75 तरह की मिठाई समेत दो सौ पचास तरह के व्यंजन बने शादी में....। कई करोड़ खर्च होने के बाद हुई यह शादी फिल्मी सितारों की शादी से भी भारी रही। शादी हुई पाली जिले में रहने वाले बड़े कारोबारी महेन्द्र सिंह सेवड़ा ने, होने वाला दामाद भी तगड़ा बिजनेसमैन हैं।
देखिए और सुनिए पिता ने अपनी बेटी को क्या क्या दिया… बेटी को एक करोड़ की एफडी, दामाद को एसयूवी 700 कार, हर आने वाले बाराती को सोने चांदी के तोहफे, बेटी को चार किलो सोना, 350 किलो चांदी, पाली में दो बीघा जमीन, बैंगलोर में दो फ्लैट, बैंगलोर में 12हजार स्कवायर फीट की फैक्ट्री विद लेबर और मशीन, बेटी को एक स्कूटर, होने वाले दामाद के माता पिता और परिवार के लोगों के लिए सोने के भारी जेवर....।
पिता ने एक करोड़ के गहने दिए शादी में 75 तरह की मिटाई के अलावा दो सौ पचास तरह के व्यंजन बने और कई बीघा खेत को शादी के पांडाल में बदल दिया गया। चांदी के सोफे और पलंग दिए गए पिता की ओर से बेटी दामाद को, चम्मच से लेकर बड़ी टंकी तक, सब कुछ चांदी का। दुल्हन ने करीब एक करोड़ रुपए का तो रानी हार ही पहना था, इसके अलावा सोने के तमाम जेवर अलग।
अब बात दूल्हा पक्ष की..... दूल्हा कुलदीप सिंह जागरवाल भी भारी बिजसेन मैन हैं। उनके पिता लक्ष्मण सिंह भी बड़े कारोबारी रहे हैं। करोड़पति कारोबारी लक्ष्मण सिंह जब बारात लेकर आए तो देखने वालों की लाइन लग गई। ठेठ देसी अंदाज में उंटगाडी और बैलगाड़ी और बग्गी में सूट बूट और साले से सजे धजे बाराती, महिलाओं ने इतना सोना पहना रखा मानों चलता फिरता शोरुम हो। स्वागत और मनुहार में नोट उछाले गए।
फिल्मी सितारों की शादी भी इस शादी के आगे फीकी पड़ी दूल्हा हैलीकॉप्टर से आया, सीधे रिसोर्ट में लैंड किया । उसके बाद हाथी पर सवार हुआ और सीधे वधू पक्ष के यहां पहुंचे। इस शादी ने राजे रजवाड़ों की शादियों की याद दिला दी। हाल ही में उदयपुर और सवाई माधोपुर में हुई फिल्मी सितारों की शादी भी इस शादी के आगे फीकी हो गई।