बोट में सवार होकर ससुराल पहुंची दुल्हन, इतनी खुशी हुई कि बारातियों के सामने लगाने लगी ठुमके

Published : Feb 25, 2023, 05:48 PM ISTUpdated : Feb 25, 2023, 06:24 PM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक दुल्हन राजस्थान के माधोपुर से विदा होकर आई है। हैरानी की बात यह है कि यह दुल्हन किसी लग्जरी कार और हैलिकॉप्टर में नहीं आई। बल्कि वह नाव यानि बोट के जरिए आई। यानि जल मार्ग से करीब 12 किलोमीटर सफर किया।

PREV
15

ग्वालियर (मध्य प्रदेश). आजकल दुल्हन को हैलिकॉप्टर से विदा करके ससुराल लाने का मामला ट्रैंड में है। हर कोई प्लेन से अपनी दुल्हन को लेकर आ रहा है। लेकिन मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से एक अलग ही मामला सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि यहा एक नई-नवेली दुल्हन लग्जरी कारों ने ना आ आकर नाव यानि बोट में सवार होकर आई। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

25


दरअसल, बारात राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले स्थित खंडार तहसील के पादड़ा गांव से विदा होकर श्योपुर (मध्य प्रदेश) के सोंईकलां आई थी। जहां एक किसान पिता ने अपनी बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए बारात को नाव में बैठाकर विदा किया। इस दौरान करीब 50 से ज्यादा बाराती जलमार्ग के जरिए इंजन वाली नाव में बैठकर आए थे। इस दौरान बारातियों ने करीब 12 किलोमीटर का सफर नाव से ही तय किया।

35


अगले दिन यानि 24 फरवरी को बेटी दुल्हन बनकर वोट पर सवार होकर ससुराल के लिए विदा हुआ। पिता धनश्याम मीणा ने कहा कि मेरी बेटी की एक इच्छा थी कि वह  जब कभी दुल्हन विदा होकर जाएगी तो बोट में यानि जल के रास्ते से जाएगी। 
 

45


बता दें कि श्योपुर जिले में सोंईकला कस्बे के निवासी सरपंच हरि सिंह की बेटे आकाश के साथ माधोपुर जिले के निवासी धनश्याम मीणा की बेटी किस्मत के साथ तय हुई थी। जिनकी शादी 23 फरवरी अनोखे अंदाज से शादी हुई।

55

यह बात मैंने दूल्हे के पिता को बताई तो वह राजी हो गए। इसके बाद इसके बाद दूल्हे ने दुल्हन लाने के लिए तीन इंजन वाली नाव का इंतजाम किया।  फिर करीब 50 बाराती दुल्हन को लेकर घरके लिए रवाना हुए।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories