गायत्री ने पिछले चार-पांच साल में कई बड़े आयोजनों में हिस्सा लिया है और पुरस्कार अपने नाम किए हैं . गायत्री ने बताया कि सुपर वुमन अचीवर अवार्ड 2020, फॉरएवर स्टार इंडिया का सुपर वुमन अवार्ड 2020, भारत का गौरव 2021, मिस इंडिया फिटनेस 2022 का अवार्ड मिला है . इसके अलावा राज्य स्तर पर ढेरों अवार्ड उनके नाम है।