क्रिकेटर से कलेक्टर: कौन है यह खिलाड़ी जो 56 साल की उम्र में बना IAS अफसर

Published : Apr 21, 2025, 06:33 PM ISTUpdated : Apr 21, 2025, 06:36 PM IST
Cricketer turned collector

सार

Beawar News : 56 साल के क्रिकेटर डॉ. महेंद्र खडगावत राजस्थान के ब्यावर जिले के कलेक्टर बने। रणजी खिलाड़ी रह चुके डॉ. खडगावत ने पहले प्रयास में ही RAS परीक्षा पास की और अब IAS अधिकारी हैं।

ब्यावर (राजस्थान). success story of Cricketer became collector : जी हां आपने सही पढ़ा है , राजस्थान के रहने वाले डॉक्टर महेंद्र खडगावत क्रिकेट के नेशनल प्लेयर है और वर्तमान में राजस्थान के ब्यावर जिले के कलेक्टर है। उनकी उम्र 56 साल है और वह कुछ ही समय में रिटायर होने वाले हैं । लेकिन रिटायरमेंट से पहले के जिले को संवारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, यह सफलता पूरी तरह से मेहनत पर टिकी हुई है 

दो बार राजस्थान को पूरे देश में टॉप पर रखा

दरअसल, डॉ महेंद्र रणजी के खिलाड़ी हैं और उन्होंने राज्य स्तरीय सीनियर कॉल्विन शील्ड प्रतियोगिता में 1990 के दशक में कई बार राजस्थान को लीड किया है। दो बार राजस्थान को पूरे देश में टॉप पर रखा है। लेकिन यह कहानी खुद के शौक के अलावा पिता के द्वारा दी गई जिम्मेदारियां की भी है ।‌

पिता चाहते थे बेटा अधिकारी बने, लेकिन वो बना क्रिकेटर

पिता चाहते थे बेटा अधिकारी बने और पढ़ लिखकर नाम रोशन करें । जबकि बेटा क्रिकेट का शानदार खिलाड़ी था । उन्होंने 1987-88 के समय में क्रिकेट की शुरुआत की थी और जल्द ही वह राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन तक पहुंच गए थे । उनके पिता चाहते थे कि क्रिकेट खेले लेकिन पढ़ाई पर ध्यान दें। इसी कारण क्रिकेट के दौरान जब भी समय मिलता या आउट हो जाते तो महेंद्र उसे पढ़ाई में लगाते।

पहले ही प्रयास में पास की राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा

इसका असर यह हुआ कि वे साल 1992 में राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफल हो गए। उसके बाद साल 2022 तक उन्होंने राजस्थान सरकार से जुड़े अलग-अलग विभाग में काम किया । लेकिन जीवन में अभी वह मुकाम पाना बाकी था, जिसे उनके पिता को इंतजार रहा। 

ऐसे महेंद्र खडगावत 56 की उम्र में बने कलेक्टर

साल 2023 में पूर्व गहलोत सरकार ने कई सीनियर आरएएस अधिकारियों को IAS में प्रमोट किया, इनमें डॉक्टर महेंद्र भी शामिल थे । उनकी उम्र अब 56 साल है और वह वर्तमान में ब्यावर जिले के कलेक्टर हैं। जिस भी पोस्ट पर वे रहे उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से काम संभाला । क्रिकेटर से कलेक्टर बनने का यह एक अलग ही मुकाम रहा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद