बेंगलुरु में जालौर के 6 लोगों की मौत: नींद में कंकाल बना परिवार, चीखते रहे मासूम

Published : Aug 16, 2025, 02:48 PM IST
Bengaluru Fire Accident

सार

Bengaluru Fire Tragedy: बेंगलुरु के नगरपेट इलाके में शॉर्ट सर्किट और सिलेंडर ब्लास्ट से रात 3 बजे राजस्थान के जालौर जिले के मोदरा गांव निवासी मदन सिंह और उनके पूरे परिवार समेत 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद बेंगलुरु और जालौर में शोक का माहौल है। 

Bengaluru Fire Accident : बेंगलुरु में बीती रात घटा एक भयावह हादसा राजस्थान के जालौर जिले के मोदरा गांव पर कहर बनकर टूटा। कर्नाटक की राजधानी में हुए इस अग्निकांड ने जालौर के एक पूरे परिवार को निगल लिया। इस दर्दनाक हादसे में मोदरा गांव के रहने वाले मदन सिंह, उनकी पत्नी और दो बच्चों सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई। यह खबर जैसे ही गांव पहुंची, हर कोई स्तब्ध रह गया और गांव का माहौल गहरे मातम में बदल गया।

फ्यूचर बने बेंगलुरु गया था परिवार 

  • मोदरा गांव का यह परिवार सालों पहले बेहतर भविष्य की तलाश में बेंगलुरु चला गया था। वहां मदन सिंह ने नगरपेट इलाके में एक दुकान और गोदाम शुरू किया। उसी गोदाम के ऊपर उनका परिवार रहता था। लेकिन वही जगह, जो उनकी रोज़ी-रोटी का सहारा थी, उनकी जिंदगी की आखिरी मंज़िल बन गई।
  • घटना देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। जब परिवार गहरी नींद में था, तभी गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में रखे ज्वलनशील सामान ने आग को और भड़का दिया।

धमाके ने दहला दिया इलाका

  •  आग की चपेट में एक गैस सिलेंडर भी आ गया। जैसे ही सिलेंडर फटा, धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग नींद से जाग गए। बाहर निकलकर उन्होंने देखा कि मदन सिंह का पूरा घर धधक रहा है। लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन आग की लपटों और धुएं ने किसी को अंदर जाने का मौका नहीं दिया।
  • स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने में घंटों लग गए। जब आग शांत हुई, तो सामने आए मंजर ने हर किसी का दिल दहला दिया। राख में तब्दील हो चुके मकान से शवों को निकालना भी मुश्किल हो गया था।

जन्माष्टमी मोदरा गांव में पसरा मातम 

  • जैसे ही हादसे की खबर मोदरा गांव पहुंची, वहां सन्नाटा छा गया। हर कोई अविश्वास में था कि उनके गांव का एक पूरा परिवार यूं पलभर में खत्म हो गया। गांव के बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक की आंखें नम हो गईं। मदन सिंह को गांव में मेहनती और ईमानदार इंसान के तौर पर जाना जाता था। उनके पड़ोसी बताते हैं कि वे हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे।
  •  बेंगलुरु में रह रहे राजस्थानी समाज के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि पीड़ित परिवार के शवों को जल्द से जल्द उनके पैतृक गांव भेजा जाए ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके। समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया।

 जालौर और राजस्थान में गहरा शोक

  • फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है कि आग लगने की असली वजह क्या थी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पूरी सच्चाई रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगी।
  • यह हादसा न केवल एक परिवार की जिंदगी छीन ले गया, बल्कि पूरे जालौर और राजस्थान को गहरे शोक में डुबो गया है। मोदरा गांव में अब सिर्फ एक ही सवाल गूंज रहा है—"इतने मासूमों का कसूर क्या था?"

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया