
Swiggy Online Food Order : देश की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने एक बार फिर प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ा दिया है। अब ग्राहकों को हर ऑर्डर पर 14 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इससे पहले कंपनी अक्टूबर 2024 में यह शुल्क 10 रुपये कर चुकी थी, जिसे अब 2 रुपये और बढ़ा दिया गया है। बीते दो वर्षों में देखा जाए तो प्लेटफॉर्म फीस में करीब 600 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा चुकी है। राजस्थान में ऑनलाइन खाना बुलाने वालों के लिए अब यह ऑर्डर महंगा पड़ेगा।
लगातार बढ़ रही है लागत स्विगी का दावा है कि बढ़ती परिचालन लागत और क्विक कॉमर्स डिवीजन इंस्टामार्ट के खर्चे इस वृद्धि की बड़ी वजह हैं। कंपनी फिलहाल रोज़ाना लगभग 20 लाख ऑर्डर प्रोसेस करती है। ऐसे में महज 2 रुपये की बढ़ोतरी से भी प्रतिदिन करोड़ों रुपये की अतिरिक्त आय कंपनी को हो सकती है।
घाटे में चल रही कंपनी कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में 1,197 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही के 611 करोड़ रुपये के घाटे से लगभग दोगुना है। स्टॉक एक्सचेंज में दी गई फाइलिंग के मुताबिक, पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में भी स्विगी को 1,081 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। विश्लेषकों का मानना है कि बढ़ता घाटा रोकने के लिए ही कंपनी प्लेटफॉर्म शुल्क बढ़ाकर अतिरिक्त आमदनी जुटाने की कोशिश कर रही है।
स्विगी की तरह उसके प्रतिद्वंद्वी जोमैटो ने भी पिछले दो वर्षों में कम से कम पांच बार शुल्क बढ़ाया है। अनुमान है कि इस अवधि में जोमैटो के शुल्क में लगभग 400 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दोनों कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद उपभोक्ताओं पर लगातार अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।