
krishna janmashtami 2025 : जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों में रौनक और उल्लास देखने को मिलता है। हर जगह राधा-कृष्ण की झांकियां और भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो उठता है। लेकिन जयपुर जिले के आमेर में स्थित जगत शिरोमणि मंदिर अपनी एक अनोखी पहचान रखता है। यह विश्व का एकमात्र मंदिर है, जहां भगवान कृष्ण अपनी प्रिय भक्त मीराबाई के साथ विराजमान हैं।
आमतौर पर देश के मंदिरों में कृष्ण के साथ राधा या रुक्मिणी की प्रतिमा होती है। मगर जगत शिरोमणि मंदिर की विशेषता यही है कि यहां श्रीकृष्ण के साथ उनकी आराधिका और भक्त कवयित्री मीराबाई की प्रतिमा स्थापित है। मान्यता है कि यही वही विग्रह है जिसकी आराधना मीरा ने चित्तौड़गढ़ में की थी।
निर्माण की कहानी इतिहासकारों के अनुसार, इस मंदिर का निर्माण 16वीं सदी की शुरुआत में आमेर के शासक महाराजा मानसिंह प्रथम ने करवाया था। दरअसल, राजा की पत्नी महारानी कनकवती अपने पुत्र जगत सिंह की स्मृति को चिरस्थायी बनाना चाहती थीं। इसी कारण 1599 में इस मंदिर की नींव रखी गई और 1608 तक भव्य स्वरूप तैयार हुआ। मंदिर का नाम भी पुत्र की याद में "जगत शिरोमणि" रखा गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।