कपल के लिए रोमांटिक राजस्थान टूर, 6 दिन-7 रात का पैकेज Life को बनाएगा खूबसूरत

आईआरसीटीसी 'रॉयल राजस्थान पैकेज' के साथ पर्यटकों को राजस्थान के प्रमुख शहरों - उदयपुर, अजमेर, जैसलमेर, जोधपुर और जयपुर - की यात्रा का शानदार अवसर प्रदान कर रहा है। यह 6 दिन और 7 रात का टूर पैकेज विशेष रूप से फेस्टिव सीजन के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 18, 2024 2:05 PM IST / Updated: Sep 18 2024, 07:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान में मानसून का सीजन लगभग खत्म हो चुका है। इस बीच अब राजस्थान में फेस्टिव सीजन भी शुरू होने वाला है। अब अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक यहां पर्यटकों की भीड़ रहेगी। इसी बीच रेलवे की आईआरसीटीसी विंग पर्यटकों के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आ रही है। इस पैकेज का नाम रॉयल राजस्थान पैकेज है।

6 दिन और 7 रात के इस टूर को फ्लाइट से घूमिए

Latest Videos

इस पैकेज के तहत आईआरसीटीसी आपको राजस्थान में उदयपुर, अजमेर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर सहित कई अन्य शहरों का टूर करवाएगी। इस टूर की शुरुआत 22 सितंबर से चेन्नई से होगी। 6 दिन और 7 रात के इस टूर में आपको फ्लाइट के जरिए चेन्नई से जयपुर लाया जाएगा। इसके बाद ट्रेनों और प्राइवेट गाड़ियों के जरिए राजस्थान के अलग-अलग शहरों का टूर करवाया जाएगा।

इस पैकेज में रहना-खाना सब…इतना होगा चार्ज

इस टूर में आपको रहने,खाने, टूर, ट्रांसपोर्टेशन आदि की सुविधा मिलेगी। इस टूर में आपको सिंगल ऑक्युपेंसी के लिए 53 हजार, डबल ऑक्युपेंसी के लिए 45 और ट्रिपल ऑक्युपेंसी के लिए 42 हजार रुपए देने होंगे। यदि आपके साथ 5 से 11 साल का कोई बच्चा सफर करता है तो उसके 39 हजार और 2 से 4 साल के बच्चे के लिए 35 हजार रुपए देने होंगे।

सिंगल से लेकर फैमिली तक के लिए यह सुविधा

ऑक्युपेंसी का मतलब इस टूर में रूम शेयरिंग से है। यदि आप सिंगल ऑक्युपेंसी बुक करते हैं तो आप रूम में अकेले रहेंगे। डबल ऑक्युपेंसी में रूम में दो लोग और ट्रिपल ऑक्युपेंसी में तीन लोग रहेंगे। यदि आपके साथ 5 से 11 साल का कोई बच्चा सफर करता है तो उसे बेड मिलेगा। साथ ही 2 से 4 साल के बच्चे को इस पैकेज में बेड नहीं मिलेगा।

आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए दे रहा बंपर ऑफर

यदि आप अपने स्तर पर इन शहरों में घूमते हैं तो आपको एक शहर घूमने का एवरेज खर्च प्रति व्यक्ति के हिसाब से 10 से 15 हजार रुपए के करीब आता है। लेकिन रेलवे के इस पैकेज में आपको करीब 30% तक का फायदा होगा। आपको बता दें कि आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग, फूड सहित अन्य सुविधा भी मुहैया करवाता है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व