
जयपुर, राजस्थान की कमान भजनलाल शर्मा को सौंप दी है। उन्हें राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है। बता दें कि हैरानी बात यह है कि भजनलाल पहली बार ही विधायक बने हैं और अब सीधे उन्हें सीएम बना दिया गया है। जयपुर के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई और सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। तो आइए जानते हैं राजस्थान के मुखिया की पूरी प्रोफाइल वो कौन हैं और क्यों उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई।
भजनलाल को सीएम बनाने की ये हैं 6 वजह
1, भजनलाल शर्मा राजस्थान में ब्राह्मण चेहरा है और आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ब्राह्मणों को खुश करने की पार्टी की योजना है।
2. सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि पार्टी में चल रही गुटबाजी को रोकने के लिए भजनलाल शर्मा को चुना गया है।
3. शुरू से कार्यकर्ता स्तर के व्यक्ति को मुख्यमंत्री चुनकर पार्टी ने राजस्थान में बड़ा संदेश दिया है।
4. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय सदस्य रहे और उसके बाद आरएसएस पर भी अच्छे पद पर रहे , लगातार पार्टी से जुड़े रहे हैं।
5. भाजपा में मुख्यमंत्री कोई भी रहे भजनलाल शर्मा हमेशा बड़े पदाधिकारी रहे और कभी भी उनका किसी से भी बैर नहीं हुआ।
6. भजनलाल शर्मा के नाम पर किसी ने आपत्ति भी दर्ज नहीं की और पहली बार में ही उनके नाम पर सहमति बन गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।