कौन हैं दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, राजस्थान के 2 नए डिप्टी सीएम से मिलिए...

राजस्थान मेंभजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री होंगे। वहीं राज्य में दो डिप्टी सीएम भी होंगे। राजकुमारी दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। 

 

जयपुर. राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। भजनलाल शर्मा को बीजेपी ने प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है। राजनाथ सिंह ने राज्य में दो डिप्टी सीएम के नाम के भी घोषणा की। राजकुमारी दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। बता दें कि तीनो ही नाम चौंकाने वाले हैं। किसी ने सोचा नहीं था कि सभी दिग्गजों को पछाड़कर इन लोगों को पार्टी मौका देगी।

कौन हैं राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम और विधानसभा स्पीकर

Latest Videos

दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से विधायक बनी हैं। इससे पहले वो सांसद रह चुकी हैं। वो जयपुर राजघराने की राजकुमारी हैं। दूसरे डिप्टी सीएम बने प्रेमचंद बैरवा भी जयपुर जिले से आते हैं। वो दूदू सीट से विधायक का चुनाव जीते हैं। राजस्थान विधानसभा का स्पीकर बने वासुदेव देवनानी अजमेर नॉर्थ सीट से विधायक बने हैं। 2003 से लगातार पांचवीं बार देवनानी ने चुनाव जीता है।

कौन हैं डिप्टी सीएम दिया कुमारी

- दीया कुमारी राजस्थान में सबसे बड़े अंतर से चुनाव जीतीं हैं। उन्होंने 79 हजार के बड़े अंतर से विद्याधर नगर विधानसभा से चुनाव जीता था।

-दीया कुमारी जयपुर राजघराने से तो आती ही हैं। इसके अलावा वह कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी हुई हैं। वो आरएसस की करीबी भी मानी जाती हैं।

- दीया कुमारी स्वर्गीय ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं। उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है। दीया ने नरेंद्र सिंह शादी की। दोनों के दो बेटे और एक बेटी है।

- दीया इससे पहले सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद थीं। लेकिन अब वह विधायक बन गई हैं।

कौन हैं दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा

- प्रेमचंद बैरवा जयपुर जिले की दूदू सीट से विधायक हैं। वह अनुसूचित जाति से आते हैं।

-विधायक प्रेमचंद बैरवा 2018 का विधानसभा चुनाव बाबूलाल नागर के सामने करीब 15000 वोटो के अंतर से हारा था।

- प्रेमचंद जिस दूदू जिले से आते हैं वो दूदू चुनाव से पहले ही जिला बना है।

- बैरवा साल 2013 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के विधायक बने थे।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह