सस्पेंस खत्मः पहली बार विधायक और अब डायरेक्ट मुख्यमंत्री, भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के मुखिया

Published : Dec 12, 2023, 04:22 PM ISTUpdated : Dec 12, 2023, 04:43 PM IST
breaking news rajasthan new cm decision bjp announced Bhajanlal Sharma Chief Minister in rajasthan kpr

सार

राजस्थान को आज नए मुख्यमंत्री मिल गया। भजनलाल शर्मा राजस्थान की नई मुख्यमंत्री होंगे। जयपुर के बीजेपी मुख्यालय में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम की मुहर लगी। इसके बाद पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने सीएम के नाम का ऐलन किया।

जयपुर. राजस्थान में बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन…9 दिन बाद इस सस्पेंस पर विराम लग गया। ब्राम्हण चेहरा भजन लाल शर्मा अब राजस्थान के नये मुख्यमंत्री होंगे। ये भरतपुर के अटारी गांव के रहने वाले हैं। वसुंधरा राजे सिंधिया ने इनके नाम का प्रस्ताव रखा था। बता दें, भजन लाल पहली बार विधायक बनकर आए हैं और अब वे डायरेक्ट मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।पिछले एक सप्ताह से जयपुर से लेकर दिल्ली तक एक ही सवाल था कि अब राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा। 12 दिसंबर, दिन मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगी। प्रदेश में दो डिप्टी सीएम भी होंगे। दीया कुमारी और प्रेम सिंह बैरवा उप मुख्यमंत्री बनेंगे।

पहली बार विधायक बने और अब सीएम

सीएम बने भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। बता दें कि यह उनका पहला विधानसभा चुनाव था। यानि पहली ही बार में सीएम की कुर्सी मिल गई।

  • भजनलाल शर्मा जिला मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं। लेकिन अब वो मुख्यमंत्री बन गए हैं।
  • भजनलाल शर्मा मूल रूप से भरतपुर जिले के अटारी गांव के रहने वाले हैं।
  • जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से उन्हें पैराशूट उम्मीदवार उतारा गया और पहली बार में ही उन्होंने जीता।
  • भजनलाल राजस्थान में बड़े ब्राह्मण चेहरे हैं।
  • वो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भी हैं।
  • ये इकलौते ऐसे प्रदेश महामंत्री हैं, जिन्होंने तीन प्रदेश अध्यक्ष के साथ काम किया है।
  • भजनलाल शर्मा अभी 55 साल के हैं और पोस्ट ग्रेजुएट हैं।
  • प्रदेश महामंत्री रहने से पहले वह भरतपुर जिले में जिला मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं।

मोदी-शाह ने फिर चौंकाया

बता दें कि इसी तरह मध्य प्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का सीएम का ऐलान कर बीजेपी ने देशभर और अपनी ही पार्टी के नेताओं को चौंका दिया है। सीएम की रेस में कई बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम चल रहे थे। लेकिन मोदी और शाह ने इस बार भी भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है। 

राजनाथ ने सभी विधायकों से वन-टू-वन की बातचीत

बता दें कि पर्यवेक्षक बनकर राजस्थान पहुंचे राजनाथ सिंह ने विधायक दल बैठक शुरू होने से पहले जीते हुए बीजेपी के सारे विधायकों से वन-टू-वन बातचीत की और सीएम के नाम की सहमति ली। इतना ही नहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से भी राजनाथ ने बात की। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से भी बात की। फिर कहीं जाकर राजनाथ ने राजस्थान के सीएम का नाम फाइनल किया।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट