सस्पेंस खत्मः पहली बार विधायक और अब डायरेक्ट मुख्यमंत्री, भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के मुखिया

राजस्थान को आज नए मुख्यमंत्री मिल गया। भजनलाल शर्मा राजस्थान की नई मुख्यमंत्री होंगे। जयपुर के बीजेपी मुख्यालय में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम की मुहर लगी। इसके बाद पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने सीएम के नाम का ऐलन किया।

जयपुर. राजस्थान में बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन…9 दिन बाद इस सस्पेंस पर विराम लग गया। ब्राम्हण चेहरा भजन लाल शर्मा अब राजस्थान के नये मुख्यमंत्री होंगे। ये भरतपुर के अटारी गांव के रहने वाले हैं। वसुंधरा राजे सिंधिया ने इनके नाम का प्रस्ताव रखा था। बता दें, भजन लाल पहली बार विधायक बनकर आए हैं और अब वे डायरेक्ट मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।पिछले एक सप्ताह से जयपुर से लेकर दिल्ली तक एक ही सवाल था कि अब राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा। 12 दिसंबर, दिन मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगी। प्रदेश में दो डिप्टी सीएम भी होंगे। दीया कुमारी और प्रेम सिंह बैरवा उप मुख्यमंत्री बनेंगे।

पहली बार विधायक बने और अब सीएम

Latest Videos

सीएम बने भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। बता दें कि यह उनका पहला विधानसभा चुनाव था। यानि पहली ही बार में सीएम की कुर्सी मिल गई।

मोदी-शाह ने फिर चौंकाया

बता दें कि इसी तरह मध्य प्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का सीएम का ऐलान कर बीजेपी ने देशभर और अपनी ही पार्टी के नेताओं को चौंका दिया है। सीएम की रेस में कई बड़े-बड़े दिग्गजों के नाम चल रहे थे। लेकिन मोदी और शाह ने इस बार भी भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है। 

राजनाथ ने सभी विधायकों से वन-टू-वन की बातचीत

बता दें कि पर्यवेक्षक बनकर राजस्थान पहुंचे राजनाथ सिंह ने विधायक दल बैठक शुरू होने से पहले जीते हुए बीजेपी के सारे विधायकों से वन-टू-वन बातचीत की और सीएम के नाम की सहमति ली। इतना ही नहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से भी राजनाथ ने बात की। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से भी बात की। फिर कहीं जाकर राजनाथ ने राजस्थान के सीएम का नाम फाइनल किया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts