राजस्थान में बदलेगा राज और रिवाज? इस वजह से नए चेहरे को CM बनाना चाहती है बीजेपी...

लंबे इंतजार के बाद राजस्थान की राजनीति का आज बहुत बड़ा दिन है। कुछ घंटों बाद ही पता चल जाएगा कि राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। जिसे सीएम की कुर्सी दी जाएगी। बीजेपी यहां राज और रिवाज बदलना चाहती है।

जयपुर. राजस्थान में आज भारतीय जनता पार्टी अपना मुख्यमंत्री घोषित कर देगी। दोपहर करीब 1:45 बजे बाद राजनाथ सिंह जयपुर में एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा नया होगा। जैसा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुआ। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा कोई अचानक नहीं हुआ पार्टी ने इस बदलाव को लेकर कई चीजों को ध्यान में रखा है।

जानिए क्या हैं राजस्थान सियासत के समीकरण

Latest Videos

आपको बता दे कि इस बार पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी चेहरे को अपना मुख्यमंत्री नहीं बताया था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यहां प्रचार में लग रहे और करीब 100 से ज्यादा सीटों को साधने का काम किया। ऐसे में पार्टी चाह रही है कि इस बार स्टेट में किसी व्यक्तिगत राजनेता को नहीं बल्कि पार्टी को ही सर्वोपरि रखा जाए। ऐसे में पार्टी ने जातिगत और सियासी समीकरणों के जरिए इस पूरी स्क्रिप्ट को लिखा है।

बीजेपी बदलना चाहती है राज और रिवाज

भारतीय जनता पार्टी चाह रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर इस बार आसानी से चुनाव जीत गया जिसमें 115 सीट बिना सीएम का चेहरा घोषित किए ही मिल गई। ऐसे में पार्टी चाहती है कि भविष्य में भी इसी आधार पर चुनाव लड़ा जाए ताकि पार्टी दोबारा जीत कर सरकार बना सके।

इसलिए नया चेहरा बन सकता है मुख्यमंत्री

आपको बता दें कि पुरानी 5 सरकार हमेशा विवादों में रही पहले तो खुद के नेता ही आपस में लड़े और फिर पेपर लीक, आनंदपाल एनकाउंटर, गुर्जर आंदोलन जैसी बड़ी घटनाएं हुई। इसके साथ ही कई बड़ी घटनाएं भी हुई। जिसके चलते मंत्री तक चुनाव हार गए। वही हर सरकार में विधायकों के बीच नाराजगी रही। और राजस्थान में जातियां लामबंद होकर वोट देता है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि ऐसी कोई भी स्थिति भविष्य में उनके सामने नहीं आए। इसके लिए वह हर चीज साधकर अपना सीएम फेस घोषित करेगी।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM