राजस्थान में बदलेगा राज और रिवाज? इस वजह से नए चेहरे को CM बनाना चाहती है बीजेपी...

Published : Dec 12, 2023, 02:07 PM IST
PM Modi and Amit Shah

सार

लंबे इंतजार के बाद राजस्थान की राजनीति का आज बहुत बड़ा दिन है। कुछ घंटों बाद ही पता चल जाएगा कि राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। जिसे सीएम की कुर्सी दी जाएगी। बीजेपी यहां राज और रिवाज बदलना चाहती है।

जयपुर. राजस्थान में आज भारतीय जनता पार्टी अपना मुख्यमंत्री घोषित कर देगी। दोपहर करीब 1:45 बजे बाद राजनाथ सिंह जयपुर में एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा नया होगा। जैसा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुआ। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा कोई अचानक नहीं हुआ पार्टी ने इस बदलाव को लेकर कई चीजों को ध्यान में रखा है।

जानिए क्या हैं राजस्थान सियासत के समीकरण

आपको बता दे कि इस बार पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले किसी भी चेहरे को अपना मुख्यमंत्री नहीं बताया था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यहां प्रचार में लग रहे और करीब 100 से ज्यादा सीटों को साधने का काम किया। ऐसे में पार्टी चाह रही है कि इस बार स्टेट में किसी व्यक्तिगत राजनेता को नहीं बल्कि पार्टी को ही सर्वोपरि रखा जाए। ऐसे में पार्टी ने जातिगत और सियासी समीकरणों के जरिए इस पूरी स्क्रिप्ट को लिखा है।

बीजेपी बदलना चाहती है राज और रिवाज

भारतीय जनता पार्टी चाह रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर इस बार आसानी से चुनाव जीत गया जिसमें 115 सीट बिना सीएम का चेहरा घोषित किए ही मिल गई। ऐसे में पार्टी चाहती है कि भविष्य में भी इसी आधार पर चुनाव लड़ा जाए ताकि पार्टी दोबारा जीत कर सरकार बना सके।

इसलिए नया चेहरा बन सकता है मुख्यमंत्री

आपको बता दें कि पुरानी 5 सरकार हमेशा विवादों में रही पहले तो खुद के नेता ही आपस में लड़े और फिर पेपर लीक, आनंदपाल एनकाउंटर, गुर्जर आंदोलन जैसी बड़ी घटनाएं हुई। इसके साथ ही कई बड़ी घटनाएं भी हुई। जिसके चलते मंत्री तक चुनाव हार गए। वही हर सरकार में विधायकों के बीच नाराजगी रही। और राजस्थान में जातियां लामबंद होकर वोट देता है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि ऐसी कोई भी स्थिति भविष्य में उनके सामने नहीं आए। इसके लिए वह हर चीज साधकर अपना सीएम फेस घोषित करेगी।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी