12वीं पास लड़के ने लगाई ऐसी ट्रिक: IAS अफसर बन गया उसका शिकार, राज खुला तो उड़ गए होश

राजस्थान के भरतपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 12वीं पास लड़के ने अपने झांसे में आईएएस अफसर को इस तरह लिया कि उसे लाखों रुपए की चपतल लगा दी।

भरतपुर (राजस्थान). आईएएस अफसर बनने के लिए कड़ी मेहनत लगती है, घाट घाट का पानी पीना पड़ता है। उसके बाद जाकर कहीं कोई आईएएस की कुर्सी तक पहुंचता है। लेकिन क्या एक आईएएस अफसर को बारहवीं पास कोई व्यक्ति मूर्ख बना सकता है और लाखों रुपए ठग सकता है तो इसका जवाब है हां....। बारहवीं पास लड़के ने महिला अफसर से करीब पौने तीन लाख रुपए ऐंठ लिए। इनसे लेटेस्ट आईफोन खरीदा, तीन ऐसी खरीदे, अपने शौक पूरे किए। राज खुला तो सब चौंक गए। दिल्ली पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

महिला अफसर 12वीं पास लड़के के झांसे में आ गई

Latest Videos

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम शुक्रवार को भरतपुर आई, तब जाकर केस का खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस की टीम ने भरतपुर के सीकरी इलाके से ठाकुर जाहिद नाम के एक युवक को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि दिल्ली की महिला आईएएस ने अपने चंडीगढ़ के एक फ्लैट को किराये पर देने के लिए विज्ञापन दिया। यह विज्ञापन ठाकुर जाहिद ने देखा और फ्लैट किराये पर लेने की बात की। जाहिद ने कहा कि वह सेना में अफसर है और परिवार के साथ चंडीगढ़ रहना चाहता है। महिला अफसर उसकी बातों में आ गई। पच्चीस हजार रुपए महीना फ्लैट का किराया तय हो गया।

आईफोन, तीन ऐसी, ब्रांडेड कपड़े, महंगे परफ्यूम सब खरीद लिया

उसके बाद जाहिद ने दो महीने का एडवांस भेजने की बात कही। पहले महिला अफसर के खाते में पांच रुपए डाले और कहा कि चैक करें। उसके बाद और रूपए भेजने के नाम पर कहा कि ये रूपए अकाउंट में नहीं जा रहे हैं, मैं आपको लिंक भेज रहा हूं, इस लिंक से पूरा पैसा एक बार में ही पहुंचा जाएगा। उसके बाद जाहिद ने लिंक भेजा। महिला अफसर ने उसे ओपन किया तो महिला अफसर के खाते से दो लाख 85 हजार रुपए सा फ हो गए। तुरंत साइबर पुलिस दिलली को सूचना दी गई। पुलिस ने अब जांच पड़ताल कर जाहिद को पकडा है। पता चला कि उसने इन रूपयों से लेटेस्ट आईफोन, तीन ऐसी, ब्रांडेड कपड़े, महंगे परफ्यूम और अन्य सामान खरीद लिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो