2 महीने पहले शादी कर आई दुल्हन ने घरवालों को खिलाई स्पेशल डिश फिर कर दिया तगड़ा कांड, होश आए तो पीट लिया माथा

Published : Jun 12, 2023, 02:38 PM IST
looteri dulhan

सार

राजस्थान में लुटेरी दुल्हनों का खौफ अभी भी बना हुआ है। ऐसा ही एक मामला भरतपुर शहर से सामने आया है। शादी के बाद 2 महीने में ही ससुरालवालों की चहेती बनकर बहू ने खिलाई ऐसी स्पेशल डिश की हो गए बेहोश। होश आया तो पता चला लुटेरी दुल्हन कंगाल कर हो गई फरार।

भरतपुर (bharatpur news). जब भी परिवार में कोई नई दुल्हन शादी होने के बाद आती है तो परिवार वालों की चाहा होती है कि वह उन्हें अच्छा सा खाना बनाकर खिलाएं। लेकिन राजस्थान में यही चाह एक परिवार के लिए महंगी पड़ गई। दुल्हन ने अपने ससुराल वाले को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दे दी। और खुद घर छोड़कर फरार हो गई। परिवार वाले सुबह बेहोशी की हालत में मिले।

भरतपुर में लुटेरी दुल्हन ने ससुरालवालों को खिलाई स्पेशल डिश

मामला राजस्थान के भरतपुर जिले का है। यहां के रहने वाले कालीचरण ने 2 महीने पहले चिकसाना गांव की रहने वाली सुमन से अपने बेटे कृष्ण की शादी की थी। शादी के बाद पति पत्नी और परिवार के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। 2 महीने में ही सुमन ने सबका दिल जीत लिया। और वह परिवार की चहीती बन गई। सुमन खाना बनाने में एक्सपर्ट थी। ऐसे में परिवार के लोगों ने उसे कहा कि वह लौकी के कोफ्ते की सब्जी बनाए।

लुटेरी दुल्हन ने ससुरालवालों को बेहोश कर कर दिया कांड

सभी ने सुमन के हाथ के बने लौकी के कोफ्ते की सब्जी बड़े चाव से खाई। लेकिन सुमन ने ही वह सब्जी नही खाई। सभी खाना खाकर सो गए। लेकिन सुबह सूरज निकलने के कई देर बाद तक भी परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं आया। पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा तो परिवार के सदस्य अचेत पड़े थे। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में परिवार के लोगों ने बताया कि रात को बहू ने उन्हें खाना खिलाया था इसके बाद सभी सो गए। बहू सुमन भी रात को भी फरार हो गई। हालांकि परिवार को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सुमन फरार होने से पहले अपने साथ क्या-क्या लेकर गई।

राजस्थान में इस तरह का यह पहला कोई मामला नहीं है जब कोई लुटेरी दुल्हन इस तरह से अपने ससुराल से फरार हुई हो पुलिस आंकड़ों की मानें तो राजस्थान में हर महीने ऐसे करीब औसत 4 मामले सामने आते हैं। मामले में पुलिस गिरफ्तारी भी जल्द ही कर लेती है।

इसे भी पढ़ें- चट मंगनी, पट ब्याह और झट दुल्हन हो गई गायब, भरतपुर में शादी के 3 दिन के बाद ही ऐसा रंग दिखाया की उड़े होश

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी