नशे में धुत हो पुलिस कांस्टेबल ने 100 की स्पीड में दौड़ाई कार, कुचल दिए 3 लोग, कोटा के हादसे ने दहला दिया दिल

Published : Jun 12, 2023, 01:23 PM IST
tragic road accident

सार

राजस्थान के कोटा शहर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। नशे में धुत कार चालक ने मजदूरी कर लौट रहे मां बेटे सहित तीन को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। पकड़ाया कार ड्राइवर पुलिस कांस्टेबल है जो कि नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था।

कोटा (kota news). राजस्थान के कोटा शहर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। देर रात मजदूरी कर लौट रहे मां और बेटे को पुलिसवाले ने रौंद दिया। बाइक पर तीन लोग सवार थे। पीछे से करीब सौ की स्पीड़ से आ रही कार ने इतनी तेज टक्कर मारी कि बाइक सवार तीनों लोग करीब तीस फीट दूर जाकर गिरे। उसके बाद कार तीन में से दो कौ रौंदते हुए निकल गई और आगे पोल से टकरा गई। पुलिसवाले को भयंकर नशे की हालत में पुलिस टीम ने पकडा और उसे थाने लाया गया। हादसे में दो की मौत हो चुकी है, तीसरे की हालत गंभीर है। मामला कोटा जिले के बोरखेड़ा पुलिस थाना इलाके का है।

कोटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

पुलिस ने बताया कि कोरल पार्क के नजदीक से होकर गुजर रही बाइक पर राजेन्द्र कुमार, नरेश और राजेन्द्र की मां नंदू देवी सवार थे। तीनों पास ही एक कस्बे में मजदूरी कर रात के समय कोरल पार्क इलाके से होते हुए अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब बाइक वहां पर स्थित पैट्रोल पंप के नजदीक से निकली तो बाइक को पीछे से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद सड़क पर गिरे राजेन्द्र और नंदू देवी को कार ने रौंद दिया।

परिवार के दो कमाने वालों की एक साथ हुई मौत

राजेन्द्र, राकेश और नंदू देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राकेश के अलावा दोनो की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि राकेश गंभीर घायल है, उसका इलाज चल रहा है। राजेन्द्र के तीन बच्चे हैं और राजेन्द्र के पिता बीमार रहते हैं। मां और बेटा ही मजदूरी कर परिवार चला रहे थे, लेकिन अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है। उधर पुलिसकर्मी हैड कांस्टेबल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उसने तय मानक से तीन गुना ज्यादा शराब पी रखी थी। हैड कांस्टेबल का नाम विजय सिंह है और वह कोटा पुलिस लाइन में तैनात है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ने छीन ली चाचा- भतीजे की जान, खून से लाल हो गई सफेद रंग की कार

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी