
जयपुर(jaipur News). राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट के बाद से ही लगातार एक के बाद एक नई घोषणा ही कर रहे हैं। कभी राजस्थान में धार्मिक कॉरिडोर बनाने की, तो कभी लोगों को बिजली के बिलों में छूट देने की। इसी बीच का भी सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में किसानों को एक बड़ी राहत दी है। इससे करीब 50 हजार किसान लाभान्वित होंगे।
सीएम गहलोत किसानों के खाते में जमा करेंगे 5-5 हजार रुपए
प्रदेश सरकार ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को 5-5 हजार रुपए देगी। जिससे कि वह जमीन की उर्वरक क्षमता बढ़ाने के लिए जैविक खाद आदि को खरीद सके। किसानों को यह पैसा सरकार को वापस नहीं देना होगा। बस केवल किसान इस पैसे से खेती में काम आने वाले कीटनाशक खाद आदि को खरीद सकता है।
राजस्थान में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दे रही कांग्रेस सरकार
आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने यह घोषणा इसलिए की है क्योंकि प्रदेश में पिछले करीब 5 साल में खेती में कई ऐसे नवाचार हुए हैं जब ऑर्गेनिक खेती करके किसान हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपए कमा रहे हैं। ऐसे में सरकार का मानना है कि यदि ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिलता है तो लोग स्वस्थ भी ज्यादा रहेंगे। इसलिए सरकार अब इस खेती को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।
वही आपको बता दें कि ऑर्गेनिक खेती है ऐसी खेती होती है जिसमें खेती को ज्यादा क्वालिटी बनाने के लिए उसमें किसी भी तरह की कोई दवाइयां या केमिकल नहीं डाले जाते। प्राकृतिक तौर पर ही फसलों की पैदावार की जाती है।इसे ही ऑर्गेनिक खेती कहा जाता है। इस खेती को करने वाले लोगों की संख्या राजस्थान में लगातार बढ़ती जा रही है।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में अपना बिजनेस करने वाले युवाओं को सुनहरा अवसर, गहलोत सरकार का चुनावी साल में नया मास्टर स्ट्रोक
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।