
भरतपुर ( bharatpur). राजस्थान के भरतपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने है। यहां शनिवार शाम हुए एक सड़क हादसे में सगे भाई बहन ने अपनी जान गवा दी। यह हादसा इतना जबर्दस्त था कि इन दोनों भाई-बहनों के खून से सड़क पर लकीरें खिंच गई। वही दोनों के शव को बजरी से भरे ट्रेलर ने करीब 20 फीट तक घसीटा। अब इन दोनों भाई-बहनों के गांव में मातम छाया हुआ है। कल सुबह दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
बाइक से जा रहे भाई बहनों को घसीटता ले गया ट्रक
पुलिस ने बताया कि भरतपुर इलाके के भुसावर थाना क्षेत्र में एक बाइक हिंडौन से भुसावल की तरफ जा रही थी। जिसे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी और वहां पहुंचे। घटना में अजय और उसकी बहन कोमल की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद ट्रेलर चालक तो मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर लिया है।
पिता ने भी हादसे में गंवाई थी जान
अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि हादसे में मृतका कोमल वर्तमान में बीए की पढ़ाई कर रही थी। जो अपने भाई के साथ बाइक पर भुसावर जा रही थी। वहीं हादसे में जान गंवाने वाला अजय वर्तमान में आरएससीआईटी कर रहा था। जिसकी कल एग्जाम भी होनी थी। हादसे में सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन दोनों के पिता की मौत भी करीब 1 साल पहले ही हुई थी। वही इन दोनों के बड़े भाइयों की 6 महीने पहले शादी करवाई गई। अब परिवार में जहां एक तरफ खुशियां लौट रही थी वहीं इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
आपको बता दे कि राजस्थान में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के चलते प्रदेश सरकार रोड सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है, जिससे की एक्सीडेंट की दर में कमी आएगी।
यह भी पढ़े- MP में हुए सड़क हादसेः संक्रांति पर्व के बीच हुए दो भीषण एक्सीडेंट, 6 की गई जान, त्यौहार वाले दिन पसरा मातम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।