जुनैद और नासिर के परिवार के लिए CM गहलोत ने खोल दी तिजोरी, 15 मिनट में बांट दिए 45 लाख रुपए

राजस्थान में यह साल चुनावी ईयर होने वाला है। इसके लिए सीएम गहलोत प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे कर रहे है। इसी दौरान वे भरतपुर शहर में पहुंचे जहां उन्होंने हरियाणा में मारे गए दो युवकों जुनैद और नासिर के परिवार के लिए खोल दी सरकारी तिजौरी। पढ़ें पूरी खबर।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 2, 2023 11:57 AM IST

 

भरतपुर (bharatpur news). राजस्थान में यह चुनाव का साल है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत आज दोपहर में भरतपुर जिले के घाट मीका गांव पहुंचे। वहां पर उन्होंने नासिर और जुनैद के परिवार को 15 मिनट में 45 लाख रुपए बांट दिए। जुनेद के 6 बच्चों में प्रत्येक को पांच- पांच लाख रुपए और जुनैद और नासिर की पत्नियों को पांच 5लाख रुपए दिए गए। नासिर की एक बेटी को भी रुपए और एफडी कराई गई।

कौन थे जुनैद और नासिर

दरअसल भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना इलाके में स्थित घाट मीका गांव में रहने वाले जुनैद और नासिर वैसे तो पेशे से ड्राइवर थे, लेकिन जुनैद पर गौ तस्करी के 5 केस चल रहे थे और वह राजस्थान पुलिस का 4 हजार रुपए का वांटेड मुजरिम था। दोनों को कुछ दिन पहले भिवानी में कुछ गौ तस्करों ने जलाकर मार दिया था। उसके बाद भरतपुर में जब दोनों की लाशें पहुंची थी तो वहां तगड़ा बवाल मचा था। इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारी हुई है। बाकी सात से आठ लोगों को अभी भी पुलिस तलाश रही है । इस पूरे घटनाक्रम मैं हरियाणा और राजस्थान की पुलिस के बीच आपस में ठनी हुई है।

मंत्री ने प्रदेश सरकार और पीड़ित परिवार के बीच कराई सुलह

युवकों को जिंदा जलाने में मामले में बवाल बढ़ता देखकर इसे शांत कराने की जिम्मेदारी भरतपुर से मंत्री जाहिदा खान ने ली और इस मामले में सरकार और पीड़ित पक्ष के बीच में सेतु का काम किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने उसी समय दोनों परिवारों को 15-15 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी। उसके अलावा जाहिदा खान अपने पास से पांच 5 लाख देने के लिए घोषणा की थी।

सीएम गहलोत भरतपुर पहुंच पीड़ित परिवार के लिए खोल दी तिजोरी

आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भरतपुर पहुंचे और उन्होंने जुनैद के परिवार के 7 लोगों में से प्रत्येक को एक -एक लाख रुपए कैश और 4-4 लाख रुपए की एफडी दी। उसके बाद नासिर के परिवार को भी एक-एक लाख रुपए दो जगह और 4- 4 लाख रुपए की एफडी दो जगह दी गई। वहीं जुनैद के गोद ली हुई बेटी को भी सरकार ने आर्थिक मदद दी है। गहलोत सरकार ने पहले ही दोनों परिवारों के एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी बात की है। साथ ही शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं को आजीवन मुक्त देने के बारे में भी कहा है।.

इसे भी पढ़े- भरतपुर में कब्रिस्तान से हुए कई लोग गिरफ्तार, कर रहे थे ऐसा काम जो अब तक किसी ने नहीं किया होगा, जानिए मामला

Share this article
click me!