बर्थडे वाले दिन टीचर को मिला ऐसा सरप्राइट 'गिफ्ट' की हो गई मौत: सिर फेविकोल की तरह सड़क पर चिपक गया

Published : Mar 02, 2023, 12:55 PM IST
shocking crime stories

सार

राजस्थान के जोधपुर में रहनी वाली एक महिला टीचर को उनका जन्मदिन आखिरी दिन साबित हो गया। यानि बर्थडे पर ऐसा भयानक एक्सीडेंट हुआ की मौके पर ही मौत हो गई। सिर के ऊपर  से ट्रक के पहिए गुजर गए, जिससे खोपडी़ चकनाचूर होकर सड़क पर ही चिपक गई।

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर के एक निजी स्कूल में बच्चों को पढाने वाली सोनिया माथुर, बच्चों की फेवरेट टीचर थी। यही कारण था कि बुधवार को उनके जन्मदिन वाले दिन बच्चों ने मैडम को स्पेशल फील कराया था। पेरोडी गाई, केक काटा, उपहार दिए और उसके बाद सेलिब्रेशन भी किया गया। मैडम और बच्चे भावुक हो गए। उसके बाद मैडम घर रवाना हो गई, घर पर भी सर प्राइज इंतजार कर रहा था। लेकिन नीयति को कुछ और ही मंजूर था। मैडम सोनिया माथुर घर पहुंच ही नहीं सकी, उनकी मौत की खबर उनके घर पहुंची।

जानिए कैसे जन्मदिन बना टीचर के लिए मरण दिन

मामला जोधपुर जिले के चौहाबो थाना इलाके का है। पुलिस ने बताया कि डीपीएस स्कूल चौराहे के नजदीक स्थित एक निजी स्कूल में 45 साल की सोनिया माथुर पढ़ा रही थीं। कल उनका जन्मदिन था। हर दिन की तरह वह समय से स्कूल से वापस घर लौट रही थी। उनके पास स्कूटी थी। दोपहर के समय जब वह घर लौट रही थी तो डीपीएस सर्किल के नजदीक भारी यातायात का दबाव था। ऐसे में सोनिया के नजदीक माल से भरा हुआ ट्रक आ गया। पीछे से एक कार ने सोनिया के स्कूटर को हल्की से टक्कर मार दी। सोनिया भीड़ में असंतुलित हो गई और सड़क पर गिर गई। इसी दौरान नजदीक ही खड़ा ट्रक रवाना हो गया।

सिर फेविकोल की तरह सड़क पर चिपक गया

बता दें कि यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि देखने वालों का भी कलेजा कांप गया। हादसा होते ही ट्रक के पिछले टायर के नीचे सोनिया का सिर कुचल गया। सिर सड़क पर ही चिपक कर रह गया और मौके पर ही जान चली गई। उनका अंतिम संस्कार किया गया तो बड़ी संख्या मे परिवार और रिश्तेदारों के अलावा स्कूली बच्चे भी पहुंचे।

यह भी पढ़ें-एक सेकंड की गलती से पूरे परिवार की मौत, लाशों के चिथड़े-चिथड़े हो गए, इतना भयानक था वो मंजर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह