नौकर का कारनामा: मालिक के 50 लाख जला डाले! फोन कर कहा-आग लगा दी है...दम है तो बुझा लेना

Published : Mar 02, 2023, 12:07 PM ISTUpdated : Mar 02, 2023, 12:56 PM IST
shocking crime stories jaipur news The servant burnt down the owner's factory in Rajasthan

सार

राजस्थान की राजधानी से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक नौकर ने पुरानी खुन्नस के चक्कर अपने मालिक की पूरी फैक्ट्री जलाकर राख कर दी। जिसमें करीब 50 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया। आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और 4 साल से काम करते थे।

जयपुर. मालिक की जरा सी डांट से नाराज होकर एक कर्मचारी ने बवाल मचा दिया। मालिक की ऐसी हालात कर दी कि उनको आधी रात शहर के चक्कर काटने पड गए। पुलिस बुलाई गई, दमकल बुलानी पड गई और अब केस दर्ज कराया गया है। मामले की जांच जयपुर शहर की विश्वकर्मा थाना पुलिस कर रही है।

40 रुपए की शराब पीकर 50 लाख का गोदाम फूंक दिया

पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा इलाके में रहने वाले रवि सोनी की विश्वकर्मा औद्यौगिक क्षेत्र में पेपर की फैक्ट्री है। पेपर के बड़े रोल आते हैं जिन्हें अलग अलग काम में लिया जाता है। इसके लिए विश्वकर्मा में ही एक गोदाम बना रखा है। गोदाम में अमन और रवि नाम के दो कर्मचारियों को रखा है। वे दोनो गोदाम में ही बने एक कमरे में रहते हैं और गोदाम की देखभाल करते हैं। दोनो मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं और तीन चार साल से यही काम कर रहे हैं।

मालिक के सामने सब जलकर हो गया खाक

रवि सोनी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले किसी बात पर अमन और रवि को डांट लगा दी थी, लेकिन उसके बाद सब सही हो गया था। लेकिन उसके बाद रवि ने दो रात पहले करीब साढे बारह बजे फोन किया और कहा कि सेठ तेरा गोदाम जला दिया है, यकीन नहीं होता तो आखिर देख ले। उसके बाद रवि सोनी गोदाम में पहुंचा तो वहां पर कागज के रोल जल रहे थे। उन्हें काबू करने के लिए पानी फेंका तो पानी से बचा हुआ कागज भी बर्बाद हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अमन नाम के एक कर्मचारी को पकड भी लिया। कल रात केस दर्ज कराया गया है। रवि फरार है। अमन ने पुलिस को बताया कि रवि ने देसी शराब पीने के बाद यह सब कुछ कर दिया और फरार हो गया।

यह भी पढ़ें-एक सेकंड की गलती से पूरे परिवार की मौत, लाशों के चिथड़े-चिथड़े हो गए, इतना भयानक था वो मंजर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह