सार

राजस्थान के टोंक जिले में एक हंसता-खेलता परिवार तबाह हो गया। परिवार के चार सदस्य सीकर के रींगस में स्थित खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे। लेकिन ड्राइवर को गाड़ी चलाते वक्त  झपकी आ गई और पूरा परिवार मौत  की नींद सो गया।

टोंक. राजस्थान के टोंक जिले से दिल दहला देने वाली खबर है। घर से करीब तीस किलोमीटर दूरी पर एक परिवार की गाड़ी एक ट्रक में जा घुसी। गाड़ी में सात लोग सवार थे जिनमें से चार की मौत हो चुकी है, तीन की हालत बेहद ही गंभीर है। दो परिवारों के सदस्यों की इस हादसे में मौत हो गई है। टोंक जिले की घाड़ थाना पुलिस केस की जांच कर रही है।

खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

पुलिस ने बताया कि टोंक जिले के देवली में रहने वाले दो परिवार सीकर के रींगस में स्थित खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे। आज तड़के करीब चार बजे यह हादसा हुआ। सिर्फ आधा घंटे में ही सभी लोग घर पहुंचने वाले थे लेकिन उससे पहले मौत साथ ले गई। पुलिस ने बताया कि देवली के श्याम नगर इलाके में रहने वाले मनीश शर्मा का परिवार और नजदीक ही रहने वाले एक जैन परिवार के सदस्य वैन में थे।

हंसते हुआ सवार हुआ था परिवार…लेकिन वो गलती बन गई काल

वैन में मनीष, उनकी पत्नी ईशू, बेटी दिपाली, मनीष का भाई अमित सवार था। नजदीक ही रहने वाले जैन परिवार के दो सदस्य अंशुल जैन और निकेश जैन भी वैन में सवार थे। देवली में ही वैन चलाने वाला वैन चालक रवि वैन चला रहा था। सभी बुधवार शाम दर्शन करने गए थे और आज सवेरे छह बजे पहले वापस घर लौटने वाले थे।

एक-दो सेंकड की झपकी और खत्म हो गया पूरा परिवार

देवली पुलिस ने बताया कि देवड़ावास स्थित कृष्णा होटल के नजदीक अचानक वैन चालक रवि वैन से संतुलन खो बैठा और वैन नजदीक ही सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। वैन में सवार चार लोग मौके पर ही चीथड़े चीथड़े हो गए। तीन लोगों को जैसे तैसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीपाली के परिवार में अब वह अकेली बची है। उसके चाचा, मम्मी और पापा की मौत हो चुकी है। साथ ही वैन चला रहे रवि की भी जान चली गई है। दीपाली और जैन परिवार के दोनो सदस्यों को गंभीर घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का मानना है नींद की झपकी के कारण ऐसा हुआ है। दो सैकेंड की झपकी ने पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया वह भी हमेशा के लिए....।

 

यह भी पढ़ें-एक चिता पर 7 लाशों को जलाया तो पूरा गांव रो पडा, 8 सदस्यों के परिवार में अब सिर्फ बुजुर्ग मां बची