holi 2023: अब राजस्थान में इस नए कलर से मनेगी होली, नाम है.....गोमय गुलाल, पढ़ें अनोखे पहल की गजब कहानी

राजस्थान में कलर त्यौहार यानि होली की तैयारियां शुरू हो चुकी है और इसमें जयपुर शहर का नाम नहीं आए ऐसा कैसे हो सकता है। अब यहां गोबर से बना रंग जिसे गोमय गुलाल नाम दिया गया है। एक कारोबारी ने पहली बार बनवाया, अभी लोगों को फ्री सैंपल के लिए दे रहे।

 

जयपुर (jaipur news). होली के त्योंहार पर जयपुर की बात नहीं हो ऐसा कैसे हो सकता है। जयपुर के गुलाल गोटे होली से पहले दुनिया भर में भेजे जाते हैं। होली में इस बार फिर से जयपुर में एक और नया प्रयोग होने जा रहा है। होली पर गुलाल को और ज्यादा स्क्रीन फ्रैंडली बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जयपुर के एक कारोबारी ने इसके लिए नया रास्ता निकाला है। इस बार वे गुलाल बनवा रहे हैं गोबर से, पचास से ज्यादा परिवारों को इसके लिए रोजगार दिया गया है। कई किलो गुलाल बनाई जा चुकी है और अब इसे सैंपल के तौर पर बांटा जा रहा है।

Latest Videos

गौ पालन का शौक रखने वाले कारोबारी को आया आइडिया

दरअसल जयपुर के रहने वाले कारोबारी संजय छाबड़ा गौ पालन का शौक भी रखते हैं। इस दौरान ही गोबर की सफाई करते देख उनको एक आइडिया आया और शहर के नजदीक ही स्थित केशवपुरा गांव में रहने वाले कुछ परिवारों के साथ मिलकर संजय ने गोमय गुलाल इजाद की हैं। यह गुलाल गाय के गोबर के कंडों को एकदम बारीक पीसकर बनाई जाती हैं। इसके अलावा इसमें कई और पदार्थ मिलाए जाते है।

ये आइटम मिलाने के बाद बनता है गोमय गुलाल

गोबर पीसने के बाद इसमें अरारोट, नैचुरल कलर, फूलों का पाउडर और अन्य नैचुरल उत्पाद मिलाए जाते हैं। इसे दो सौ पचास ग्राम की पैकिंग से शुरु कर पांच किलो के पैक में बनाया जाता है। संजय का कहना है कि यह पूरी तरह से ईको फ्रैंडली है। उसमें कुछ भी अन नेचुरल नहीं हैं । यानि स्किन और बालों के लिए नुकसान का कोई काम ही नहीं है इस गुलाल में। सबसे बड़ी बात इस गुलाल के जरिए पचास से ज्यादा परिवारों को रोजगार मिल रहा है, गौ पालकों को रोजगार मिल रहा है। हालाकि अभी यह लोगों को सेंपल के लिए फ्री में दिया जा रहा है।

गोमय गुलाल के अलावा गाय के गोबर को ट्रीट कर संजय और उनकी टीम मूर्तियां, टाइल्स, घड़ी, नेम प्लेट, चाबी के छल्ले समेत और भी कई उत्पाद बना रहे हैं।

इसे भी पढ़े- Holi 2023: होली में मिठाई खाने के बाद भी नहीं बढ़ेगा वजन, 7 दिन पहले से फॉलो करें ये डाइट प्लान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य