बारां की अजब गजब वारदातः जेल से भागने के लिए कैदी ने जो तरीका अपनाया जानकर पुलिस तक हो गई हैरान

Published : Mar 02, 2023, 01:26 PM ISTUpdated : Mar 02, 2023, 01:28 PM IST
cctv wire use flee hua prisoner

सार

राजस्थान के बारां शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक कैदी ने जेल से भागने के लिए ऐसा तरीका अपनाया जिसे वहां तैनात पुलिसकर्मी सोच भी नहीं सकते थे। जब सीसीटीवी देखा तो नजारा देख हुए हैरान। अब हत्या समेत कई एक्ट में बंद कैदी की तलाश हुई शुरू।

 

बारां (baran news). राजस्थान के बारां जिले से बड़ी खबर है। हत्या कर फरार हुए एक खूंखार बदमाश को पूरे जिले की पुलिस तलाश रही है। उसने काम ही ऐसा किया है। हत्या की वारदात के बाद गिरफ्तार हुआ बदमाश जेल की पच्चीस फीट उंची दीवार फांदकर भाग गया। अब पूरे जिले की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामले की जांच बारां जिले कि कोतवाली पुलिस कर रही है।

दिन की काउटिंग में था मौजूद पर शाम को हुई गिनती तो...

पुलिस ने बताया कि जनवेद नाम के एक हत्या आरोपी को कुछ दिन पहले अरेस्ट किया गया था। उसे बांरा जिला जेल में बंद किया गया था। उसके खिलाफ पुलिस के पास भारी सबूत थे। वह शाहबाद इलाके का रहने वाला था। बुधवार सवेरे और दोपहर में जेल में रूटीन काउंटिंग की गई कैदियों की तो वे पूरे मिले। उसके बाद उनको अपनी अपनी बैरक में भेज दिया गया। बुधवार शाम फिर से जेल में काउंट किया गया तो पता चला कि एक बंदी कम है। जांच की तो पता चला कि जनवेद नाम का आरोपी गायब है।

सीसीटीवी कैमरे की वायर का सहारा ले जेल से हुआ फरार

सीसी कैमरों की जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह सीसी कैमरे की वायर पकड़कर ही फरार हो गया। वायर पकडकर उसने पच्चीस फीट उंची दीवार पर चढाई की और उसके बाद उसी वायर की मदद से उस ओर कूद गया। उसका फुटेज भी सामने आने की बात कही जा रही है। इस बारे में देर रात कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। अब कोतवाली पुलिस के अलावा जिले की पूरी पुलिस उसे तलाश कर रही है।

वहीं इस मामले में जेल अधिकारियों ने कहा कि बन्दीगृह में इस तरह से किसी कैदी के फरार होने की यह संभवतः पहली ही घटना है जिसमें पतले से वायर की मदद से आरोपी जेल की इतनी उंची दीवार कूद गया हो....।

इसे भी पढ़े- पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागा कैदी, अस्पताल में चल रहा था इलाज

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह