नींद में ही मां-बेटी को मार डाला, दोनों के मर्डर की वजह खुद का परिवार

राजस्थान के डीग जिले में एक घर में सो रही मां और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या पुरानी रंजिश के चलते होने का अनुमान है।

भरतरपुर. राजस्थान के डीग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। कामा थाना इलाके में घर में सो रही मां और बेटी की हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। आसपास के लोगों को सूचना मिलने पर वह दोनों को अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई।

 कुछ दिन पहले जेल से आई थी बाहर

Latest Videos

इस घटना में मरने वाली महिला भौता देवी और उनकी 17 साल की बेटी नेहा है। महिला 3 महीने पहले ही अपनी जेठ की हत्या के आरोप में जेल से जमानत मिलने पर बाहर आई थी और गांव में अपनी बेटी के साथ रहती थी। कल दोनों मां और बेटी घर में सो रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग उनके घर में घुसे और दोनों का मर्डर कर दिया।

कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़े थे दोनों के शव

आसपास के लोगों ने बताया कि जब महिला के जोर से चिल्लाने की आवाज सुनी तो सभी वहां पर गए तो देखा कि दोनों लहूलुहान हालत में वहां पर पड़ी है। इसके बाद दोनों को अस्पताल भी लेकर गए। जहां पहले तो महिला भौता और फिर उसकी 17 साल की बेटी नेहा ने दम तोड़ दिया। फिलहाल दोनों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

क्या इस वजह से किया गया मां-बेटी का मर्डर

पुलिस की प्राथमिक इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि महिला अपने जेठ के मर्डर के मामले में जेल में बंद थी। ऐसे में संभावना यह भी है कि जेठ के परिवार में किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया हो। फिलहाल अब पुलिस मामले में तहकीकात के लिए संदिग्ध लोगों को डिटेन करके पूछताछ कर रही है। पुलिस को संभावना है कि किसी परिचित के द्वारा ही यह मर्डर किया गया है

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025