
Rajasthan Rain Accident : राजस्थान के भरतपुर जिले के पाटोर गांव में शुक्रवार रात तीन बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बुजुर्ग दंपत्ति कीनींद में ही मौके पर ही मौत हो गई। पति-पत्नी अपने घर में सो रहे थे, तभी घर की दीवार उनके ऊपर गिर गई। घटना के बाद मौके पर आसपास के मौके पर पहुंचे और किसी तरह उनके शव निकाले गए। बता दें कि यह हादसा भारी बारिश की वजह से हुआ, मकान काफी जर्जर हालत में था।
ग्रामीणों ने हादसे की खबर स्थानीय पुलिस को देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बुजुर्ग दंपत्ति के शव बरामद कर उनकी पहाचन कर ली है। मृतकों की पहचान टुंडा राम मीणा और उनकी पत्नी जग्गो देवी के रूप में हुई है। वहीं ऐसे मकानों की पहचान की जा रही है जो जर्जर हालत में हैं।
बता दें कि पूरे राजस्थान में इस वक्त हो रही मूसलाधार बारिश जानलेवा बन चुकी है। गांव से लेकर शहर तक पानी ही पानी नजर आ रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में जर्जर हालत के मकान भरभराकर गिर रहे हैं। भारी बारिश की वजह से कई जिलों के कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है। ताकि झालावाड़ के तरह कोई दर्दनाक हादसा नहीं हो।
बारिश की वजह से प्रदेश भर में हादसे हो रहे हैं। हनुमानगढ़ जिले के उदासर गांव में कच्चे मकान की छत गिरने से 4 साल की बच्ची की मौत हो गई, तो वहीं सीकर में डूबने से युवक की जान चली गई। वहीं भरतपुर के भुसावर के दीवली के गांव में शुक्रवार देर रात घर की पट्टियां धराशायी हो गईं। जिसमें पति पत्नी बुरी तरब दब गए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।