भरतपुर में एक टीचर ऐसा भी: छात्रों को 100 रुपए देकर तालाब से मछलियां पकड़ने भेजता

Published : Jul 17, 2025, 06:35 PM IST
Bharatpur News

सार

Bharatpur News : भरतपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के टीचर ने ऐसा काम किया है कि राजस्थान का पूरा शिक्षा विभाग को शर्मिंदा कर दिया है। शिक्षक छात्रों को 100 देकर तालाब में मछलियां पकड़ने के लिए भेजता था।

Rajasthan News : राजस्थान के शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाला एक गंभीर मामला भरतपुर जिले के बयाना उपखंड से सामने आया है। यहां एक सरकारी शिक्षक ने अपनी जिम्मेदारी और मर्यादाओं को ताक पर रखकर एक छात्र को तालाब पर भेजकर मछलियां पकड़वाईं। मामले के उजागर होते ही ग्रामीणों और अभिभावकों में भारी नाराजगी देखी गई है।

बयाना ब्लॉक के जैसोरा गांव में यह स्कूल

पूरा मामला बयाना उपखंड के जैसोरा गांव में स्थित एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है, जहां एक शिक्षक मंज़ीद खान पर यह आरोप लगा है कि वह इंटरवेल (अवकाश) के दौरान छात्र को 100 रुपये का लालच देकर तालाब पर मछलियां पकड़ने के लिए भेजता था। बताया जा रहा है कि यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा था, जिसमें सप्ताह में कम से कम एक बार छात्र को तालाब से मछलियां पकड़ने के लिए मजबूर किया जाता था।

टीचर की करतूत पर पूरे भरतपुर में अक्रोश

जब यह बात ग्रामीणों और छात्रों के अभिभावकों को पता चली तो इलाके में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग से शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि स्कूल एक शिक्षण स्थल है, न कि निजी स्वार्थ के लिए श्रम करवाने का स्थान। इस तरह की हरकतों से न केवल शिक्षा व्यवस्था की गरिमा गिरती है, बल्कि बच्चों का मानसिक और शारीरिक शोषण भी होता है। 

आरोपी शिक्षक मंज़ीद खान को सस्पेंड की मांग?

ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपी शिक्षक मंज़ीद खान को तत्काल निलंबित किया जाए और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यह घटना एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था में जवाबदेही और नैतिकता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह