राजस्थान में फिर दलित बच्चे के साथ मारपीट, घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात

राजस्थान में दलितों के साथ अत्याचार खत्म नहीं हो रहे है। कभी वह टीचरों की बेरहम पिटाई का तो कभी एक साथ पढ़ने वाले दोस्तों से। ऐसा ही शॉकिंग मामला शहर से सामने आया है। जहां एक बार फिर स्कूली दोस्तों द्वारा दलित छात्र की पिटाई के बाद गरमाया मामला।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 9, 2023 7:55 AM IST

भरतपुर (bharatpur News).राजस्थान में एक बार फिर दलित स्टूडेंट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह मारपीट उसके साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स द्वारा की गई। घटना के बाद इलाके में इतना तनाव बढ़ा कि दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। यह पुलिस जाब्ता 1 सप्ताह तक तैनात रहेगा।

भरतपुर में हुई दलित छात्र से मारपीट

पीड़ित स्टूडेंट ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। वही मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने भी हंगामा और अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। सीओ आशीष कुमार का कहना है कि मौके पर पहुंचकर जानकारी दी है। वही दोनों पक्षों से समझाइश करवाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक पक्ष का आरोप है कि उनके बेटे के साथ मारपीट होने के बाद भी उसका सही ढंग से इलाज नहीं किया गया। हालांकि अब पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है। पुलिस जांच के बाद ही पूरी स्थिति क्लियर हो पाएगी।

दलित छात्र पिटाई मामले में भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

आपको बता दें कि राजस्थान में दलित स्टूडेंट के साथ मारपीट का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले जोधपुर में भी एक टीचर द्वारा स्टूडेंट के साथ मारपीट की गई। जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना का विरोध इतना ज्यादा बढ़ा था कि करीब 10 दिनों तक धरने प्रदर्शन हुए। अब इस मामले में भारतीय जनता ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लिया है। भाजपा का कहना है कि राजस्थान में 5 सालों में लगातार दलितों पर हमलों के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

वहीं घटना के बाद जब दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के आमने-सामने हुए तो दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। हालांकि कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई लेकिन अब पुलिस का कहना है कि 1 सप्ताह तक इलाके में जाब्ता तैनात किया जाएगा। जिससे कि कोई अनहोनी नहीं हो। आपको बता दें कि इससे पहले कई बार राजस्थान में दलितों के साथ हुए अत्याचार के मामलों में विवाद बढ़ा था।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में दर्दनाक मामला: दलित छात्र ने स्कूल में मटकी से पानी पिया तो टीचर बना हैवान, पिटाई से मौत

Share this article
click me!