राजस्थान में विधवा नारी के साथ दुस्साहस: घर चलाने को मांगने गई नौकरी, जॉब की जगह दरिंदों ने कर दिया गैंगरेप

Published : Jan 29, 2023, 11:14 AM ISTUpdated : Jan 29, 2023, 11:27 AM IST
Chhawla Rape Case

सार

राजस्थान के भरतपुर शहर से शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां जॉब की तलाश में एक ट्रेवल एजेंसी गई महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की भी धमकी दी।

भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के भरतपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक विधवा महिला के साथ गैंगरेप की घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। विधवा महिला नौकरी लेने के लिए किसी ट्रैवल एजेंसी पर गई थी। वहां ट्रेवल एजेंसी वालों ने उसे नौकरी तो दी नहीं बल्कि उसका फायदा उठा कर उसके साथ गैंगरेप कर लिया। अब पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया है।

पति के निधन के बाद घर चलाने की आ गई मजबूरी

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वैसे तो दौसा जिले की रहने वाली है। करीब 2 सप्ताह पहले वह किसी सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी। पति की मौत होने के बाद घर चलाने के लिए उसे नौकरी की तलाश थी। ऐसे में उस सत्संग कार्यक्रम में उसने कई लोगों को इस बारे में बताया भी। इसी दौरान कुछ महिलाओं ने उसे कहा कि भरतपुर के नगर कस्बे में एक ट्रैवल एजेंसी है। जो लोगों को धार्मिक स्थानों पर घुमाने का काम करती है। उन्हें एक खाना बनाने वाली महिला की जरूरत है।

मांगने गई नौकरी, बदले में मिला जिंदगी भर का जख्म

सत्संग में ही पीड़िता ने उन लोगों से ट्रैवल एजेंसी मालिक हरीश के नंबर ले लिए। हरीश ने पीड़िता को भरतपुर अपने ऑफिस बुलाया। इसके बाद जब पीड़िता ऑफिस पहुंची तो ट्रैवल एजेंसी मालिक हरीश ने पहले तो उसे बातों में फंसाया। इसके बाद वहां मौजूद अन्य दो लोगों ने पीड़िता को पकड़ा और तीनों ने फिर उसके साथ रेप गैंगरेप किया। साथ ही किसी और को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। फिलहाल भरतपुर की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस पूरे मामले में पुलिस ने हरीश और अन्य दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की तैयारी कर ली है। हरीश को फोन करके थाने बुलाया गया है । वहीं महिला का मेडिकल कराया गया है । महिला ने पुलिस को कुछ सबूत भी सोपे हैं। इन तमाम सबूतों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

इसे भी पढ़े- चलती कार में 5 घंटे तक लड़की से गैंगरेप, चीखना चाहा तो तेज कर दिया साउंड-बेहोश होने पर रोड पर फेंका

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज