भरतपुर में कब्रिस्तान से हुए कई लोग गिरफ्तार, कर रहे थे ऐसा काम जो अब तक किसी ने नहीं किया होगा, जानिए मामला

राजस्थान के भरतपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कई लोगों को पुलिस ने कब्रिस्तान से अरेस्ट किया है। ये लोग कब्रिस्तान में ऐसा काम कर रहे थे जो आज तक नहीं किया गया। पढ़िए क्या है पूरा मामला।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 24, 2023 2:02 PM IST

भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के भरतपुर शहर के पहाड़ी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में स्थित एक कब्रिस्तान में से कई लोगों को गिरफ्तार किया है। कल रात उनको गिरफ्तार किया गया है और उन्हें हवालात में बंद कर दिया गया है। इन लोगों में सभी पुरुष हैं। उन्हें कोर्ट से पाबंद भी कराने की तैयारी की जा रही है। मामला दो जनों को जिंदा जला देने के घटनाक्रम से जुड़ा हुआ है।

इस मामले के चलते बैठे थे विरोध प्रदर्शन में

Latest Videos

पहाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि घाट मीका गांव में रहने वाले जुनैद और नासिर को हरियाणा राज्य के भिवानी जिले में जिंदा जला दिया गया था और उनकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हरियाणा पुलिस और राजस्थान पुलिस लगातार सर्च कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में फिलहाल रिंकू नाम के एक आरोपी को अरेस्ट किया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

ज्यादा मुआवजे की मांग को लेकर कब्रिस्तान में कर रहे धरना

इस बीच राजस्थान सरकार ने जुनैद और नासिर के परिवार को 20- 20 लाख रुपए देने की घोषणा की है। लेकिन जुनैद और नासिर के परिवार के लोग सरकार से अभी और मुआवजा चाह रहे हैं। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और और ज्यादा मुआवजे की मांग को लेकर कब्रिस्तान में पिछले कई दिनों से धरना जारी है। पुलिस ने धरना दे रहे लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने तो देर रात सभी को कब्रिस्तान से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें फिलहाल शांति भंग करने की धाराओं में पकड़ा गया है।

गौ तस्करी के मामले में जिंदा जलाने के आरोप के चलते की गई हत्या

उल्लेखनीय है कि जुनैद पर गौ तस्करी के 5 केस दर्ज थे और वह 4 हजार का राजस्थान पुलिस का इनामी था। दोनों कथित गौ तस्कर थे और गौ तस्करी से जुड़े हुए कई मामलों में लिप्त बताए जाते थे। आरोप है कि हरियाणा राज्य के बजरंग दल के नेता और गौ रक्षक दल के समूह ने मिलकर दोनों को जिंदा जला दिया। इस मामले में गौ रक्षक दल के नेता मोनू मानेसर का नाम भी सामने आ रहा है। मोनू समेत करीब 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में सिर्फ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हो सका है।

इस बीच राजस्थान पुलिस भी हरियाणा में एक गर्भस्थ शिशु की हत्या के मामले में फस गई है। फिलहाल दोनों राज्यों की पुलिस आरोपियों की तलाश में मिलकर काम कर रही है।

इसे भी पढ़े- क्या डर गई राजस्थान की खाकी वर्दी?, हरियाणा पुलिस ने दी ऐसी धमकी, तत्काल हटा दिए मोनू पानेसर के पोस्टर

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts