राजस्थान में एक दिल दहलाने वाली घटना की खबर है। एक शादी-शुदा महिला ने परिवारिक कलह के चलते बच्चों समेच जान दे दी। इस मामले में भीलवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को हिरासत में ले लिया।
राजस्थान क्राइम न्यज। राजस्थान के भीलवाड़ा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने घरेलू कलह की वजह बच्चों समेत आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मामले पर सुभाष नगर थाना अधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया-"30 साल की राजू देवी का पति उदयलाल से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। पति ने पत्नी को बहुत पीटा। परिवार वालों ने समझाया और दोबारा न लड़ने की सलाह दी। इसके बावजूद बीती रात फिर से बहस हुई। हालांकि, इस बार अंजाम बुरा हुआ और महिला ने शादी-शुदा जिंदगी से तंग आकर जान दे दी।"
रिपोर्ट के मुताबिक- महिला ने सबसे पहले दोनों बच्चों 6 महीने के बेटे हनुमान और 7 साल की बेटी कविता को मौत के घाट उतार दिया और कुएं में फेंक दिया। फिर खुद भी छलांग लगी दी। बता दें कि राजू देवी आज सवेरे अपने घर से बच्चों के साथ निकली। उस समय पति घर पर नहीं था। कुछ देर बाद जब उदयलाल घर पहुंचा तो घर में कोई नहीं था। उसने तलाश शुरू की। पता चला घर से आधा किलोमीटर दूर स्थित खुद के खेत में बने हुए कुएं में वाइफ और बच्चों के लाश थे।
3 घंटे की मशक्कत के बाद निकली लाशें
पुलिस ने एक्शन लेते हुए करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद कुएं से शवों को निकालने में कामयाब हुई। मृतका राजू देवी के परिजनों ने पति समेत उसके परिवार वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद उदयलाल को हिरासत में ले लिया गया।
राजस्थान में आत्महत्या का अन्य मामला
राजस्थान से जुड़े आत्महत्या के अन्य मामले में एक पिता ने बच्चे के आधार कार्ड में जन्म तारीख नहीं बदलने से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। घटना दौसा के लालसोट थाना इलाके के डीडवाना गांव की है। मृतक के छोटे भाई ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमने खिड़की से देखा की मेरे भैया फंदे से लटक रहे हैं।
ये भी पढ़ें: UP में प्रेमी संग पकड़ाई तीन बच्चों की मां, गांव वालों ने बीच चौराहे पर दी सजा