भीलवाड़ा (bhilwara news). राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां देर रात सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्ट के बाद दो समुदायों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पहले तो दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने हुए और एक दूसरे के साथ मारपीट की। देखते ही देखते जब तनाव ज्यादा बढ़ने लगा तो इसकी सूचना पुलिस को लगी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया। फिलहाल मौके पर भारी जाब्ता तैनात किया गया है। जानकारी मिलने तक इलाके में अभी माहौल को देखते हुए पुलिस बल नहीं हटाया गया है।
आपत्तीजनक पोस्ट देखने के भिड़े दो गुट
मामला भीलवाड़ा जिले के पुर कस्बे का है। दरअसल यहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली पोस्ट (objectionable post) सोशल मीडिया पर अपलोड की। जब यह पोस्ट दूसरे समुदाय के लोगों ने वायरल होने पर देखी तो वह आग बबूला हो गए और उस सोशल मीडिया पोस्ट को डालने वाले युवक के पास पहुंचे। इसके बाद से ही दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते दोनों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों गुटों के लोग फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसपी आदर्श सिद्धू एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा सहित सैकड़ों पुलिसकर्मियों का जाब्ता कस्बे में पहुंचा। जो अभी भी तैनात है।
सीसीटीवी की मदद से पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
मामले में भीलवाड़ा पुलिस का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। हालातों को देखते हुए पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए मारपीट और माहौल बिगाड़ने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि राजस्थान में पिछले साल उदयपुर जिले में हुए टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद जब हमलावरों का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया तो पता लगा कि कई भीलवाड़ा जिले के युवक भी पाकिस्तानी संगठनों के संपर्क में है। जिन्हें पाकिस्तानी संगठनों के लोग देश विरोधी बातें करने के लिए उकसाते हैं। ऐसे में इस बात से भी नहीं नकारा जा सकता कि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जानबूझकर अपलोड की गई हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी।
इसे भी पढ़े- कौन है आनंद मोहन सिंह? जिसकी रिहाई को लेकर मचा है बवाल, डीएम की हत्या के जुर्म में मिली थी फांसी की सजा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।