कोटा (Kota news). खबर राजस्थान के कोटा शहर से है। कोटा के सांगोद इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के बाद अब पुसिल ने इस मामले में खुद ब खुद केस दर्ज कर लिया है, और आरोपियों की तलाश की जा रही है। एक व्यक्ति का तो पता लगा लिया गया है बाकि दो अन्य की तलाश( searching) की जा रही है। हालांकि आरोपियों के बारे पुलिस को कुछ जानकारी मिली है। वीडियो ईद की नमाज के बाद एक मस्जिद में फायरिंग का बताया जा रहा है। इस वीडियो को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों इस घटना को लेकर अपनी सफाई दी है। हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
नमाज अदा करने के बाद चलाई गोलियां
कोटा जिले की सांगोद थाना पुलिस ने कहा कि थाना इलाके में स्थित एक मस्जिद का वीडियो है और इसी आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस वायरल वीडियो (viral video) के बारे में और भी कई लोगों ने केस दर्ज कराने की कोशिश की थी। पिछले सप्ताह ईद के मौके का यह मामला है। वीडियो में एक युवक को नामजद कर लिया गया है और दो अन्य के नाम जानने की कोशिश की जा रही हैं। सांगोद पुलिस का कहना है कि हम जल्द ही फायर करने वाले को पकड़ लेंगे। पुलिस ने कहा कि बंदूक के दस्तावेज भी जांचे जाएंगे।
वफ्फ कमेटी ने फायरिंग करने की बताई वजह
वहीं इस मामले में वक्फ कमेटी तहसील सदर के पदाधिकारियों का कहना है कि यह हमारी परंपरा हैं। ईद की नमाज के बाद ऐसा सालों से होता आया है। इस बार भी कुछ फायर किए गए हैं। उनका कहना है कि फायरिंग करने के बाद इसके धमाके की आवाज गूंजती है तो महिलाओं को पता चल जाता है कि नमाज अता हो गई है। उधर पुलिस अफसरों का कहना है नमाज के दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, अनिहोनी हो सकती थी।
इस तरह से नमाज के बाद की गई हवाई फायरिंग…
इसे भी पढ़े- शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई ईद उल फितर की नमाज़ , लाखों की संख्या में लोगों ने एक साथ की दुआ
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।