पीएम मोदी राजस्थान में: कांग्रेस ने जिस गुर्जर समाज को किया नाराज, इस घोषणा के बाद उन्हे साध लेगी बीजेपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के देवनारायण भगवान के प्रकटोत्सव में पहुंच रहे है। यहां पर करेंगे देश के सबसे बड़े धार्मिक कॉरिडोर की घोषणा। कांग्रेस ने तो गुर्जरों को नाराज किया लेकिन अब बीजेपी उन्हें साध लेगी।

भीलवाड़ा ( bhilwara).प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में भगवान देवनारायण के 1111वें प्रकट उत्सव पर आ रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले तो मंदिर में दर्शन करेंगे इसके बाद एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में भीलवाड़ा और आसपास के जिलों के करीब 2 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। पीएम का भीलवाड़ा का यह दौरा दिल्ली से रवाना होने के बाद दिल्ली पहुंचने तक केवल 6 घंटे तक का ही होने वाला है। लेकिन राजस्थान में इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

उज्जैन महाकाल कोरिडोर से बड़ा हो सकता है प्रोजेक्ट

Latest Videos

क्योंकि इससे कई राजनीतिक समीकरण भी जुड़ रहे हैं क्योंकि कांग्रेस आलाकमान ने जहां सचिन पायलट को नजरअंदाज कर प्रदेश के गुर्जर वोट बैंक को नाराज किया। वहीं अब पीएम नरेंद्र मोदी इन ही गुर्जर वोटर्स को खुश करने के लिए आज आसींद में देवनारायण कॉरिडोर ओर बनाने की घोषणा कर सकते हैं। जानकारों की माने तो यह मध्यप्रदेश में बने महाकाल लोक से भी बड़ा प्रोजेक्ट होगा।

75 सीटों पर खास भूमिका है गुर्जर समाज की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से पहले उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां हेलीकॉप्टर से वह भीलवाड़ा के आसींद के लिए रवाना होंगे। यहां करीब 2 घंटे तक रुकने के बाद वह वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। आपको बता दें कि बीजेपी का इस कार्यक्रम को लेकर पूरा फोकस आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव ही है क्योंकि राजस्थान में विधानसभा चुनाव में करीब 75 सीटें ऐसी हैं जिनमें गुर्जर वोट बैंक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिस तरफ यह वोट बैंक हुआ उसी की सरकार बनती है। ऐसे में संभवतः माना जा रहा है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां देवनारायण कॉरिडोर की घोषणा कर सकते हैं।

पूर्व सीएम को मिला स्पेशल इनविटेशन

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की बात करें तो उसमें शामिल होने के लिए बीजेपी की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को स्पेशल इनविटेशन मिला हुआ है। हालांकि इस मामले में पार्टी के नेताओं का कहना है कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कई पदाधिकारियों को निमंत्रण अलग से दिया है। लेकिन राजनीतिक जानकारों की माने तो भाजपा के आलाकमान की पहली पसंद आज भी राजस्थान में वसुंधरा राजे ही है।

पार्टी के सीनियर नेताओं को मिल सकता है संदेश

वही आज के दौरे की बात करें तो माना जा रहा है कि आज गुर्जर वोट बैंक को साधने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के राज्य के शीर्ष नेतृत्व अब बयान बाजी और गुटबाजी से दूर रहने का संदेश देकर जाएंगे क्योंकि राजस्थान में अब कुछ ही समय बाद चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी नहीं चाहती कि किसी भी तरह का कोई नुकसान हो जिससे कि वोट बैंक टूट जाए।

इसे भी पढ़े- एक बार फिर राजस्थान पहुंच रहे PM मोदी, कर सकते है बड़ी घोषणाएं, जानिए उनका मिनट टू मिनट शेड्यूल

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?