सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को एक बार फिर राजस्थान पहुंच रहे है। इस बार वे प्रदेश के भीलवाड़ा शहर स्थित भगवान देवनारायण की जन्मस्थली में जाकर दर्शन- पूजा करेंगे। निकाल जा रहे अलग अलग सियासी मायने। ये है उनका मिनट टू मिनट शेड्यूल।

भीलवाड़ा ( bhilwara). देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान पहुंचने वाले है। उनकी इस बार की यात्रा प्रदेश के भीलवाड़ा शहर की रहेगी। पीएम की सांस्कृतिक यात्रा भीलवाड़ा जिले के मालासेरी गांव में स्थित भगवान देवनारायण के मंदिर में रूकेगी। यहां पहुंचने के बाद वे भगवान देवनारायण के 1111वें प्रकटोत्सव में पूजा- दर्शन करने के बाद के पास ही स्थित बनाए गए सभा मंच से जनता को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की कल की यात्रा का ये रहेगा शेड्यूल। हालाकि उनकी इस यात्रा के राजनीतिक गलियारे में निकाले जा रहे अलग अलग मायने। वहीं गुर्जर समाज में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

ये रहेगा पीएम मोदी का मिनट टू मिनट शेड्यूल

पीएम मोदी के कल यहां पहुंचने से लेकर भगवान देवनारायण के दर्शन से लेकर जनता को संबोधित करने के बाद यहां से रवाना होने का ये रहेगा शेड्यूलॉ

- पीएम मोदी पूरी सुरक्षा के बीच 28 जनवरी की सुबह 9:30 बजे दिल्ली से रवाना होंगे।

- सुबह करीब 10:30 बजे वे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

- डबोक हवाईअड्डे से वे हैलीकॉप्टर से मालासेरी के लिए रवाना होंगे। वहां हैलीकॉप्टर की लैंड होने के लिए टेम्परेरी हैलीपेड बनाया गया है।

-हैलीकॉप्टर से वे 11:25 बजे मालासेरी पहुंचेंगे।

-वहां पहुंचने के बाद वे पैदल यात्रा करते हुए देवनारायण के दर्शन-पूजा और हवन करने के बाद जनता को संबोधित करेंगे।

-इस दौरान वे यज्ञशाला जाने के बाद पूर्णाहुति देंगे। देवनारायण परिसर में नीम का पौधा लगाएंगे। इन सभी कामों के लिए सवा घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

- इसके बाद वे उदयपुर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सारी तैयारियां पहले से पूरी की जा चुकी है। 2 लाख से अधिक लोगों के बैठने के लिए पांडाल बनाया गया है।

देवनारायण कोरिडोर की हो सकती है घोषणा

राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं है कि देवनारायण भगवान के दर्शन करने का पीएम का दौरा गुर्जर वोट बैंक को साधना है। इसके चलते कयास लगाए जा रहे है कि पीएम मोदी जनता को संबोधित करते हुए उज्जैन की तरह ही राजस्थान के इस शहर में भी एक कोरिडोर की सौगात दे सकते है।

बता दे कि पिछले चुनाव से गुर्जरों को वोट में काफी नुकसान हुआ था और एक तरफा वोट कांग्रेस के सचिन पायलट के खाते में गए थे। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि पीएम मोदी का देवनारायण भगवान का यह दौरा गुर्जर बाहुल्य को साधने के साथ उनके बीच की कड़वाहट को खत्म करना है। जानकारी हो कि वसुंधरा सरकार के समय गुर्जर आरक्षण के दौरान करीब 70 गुर्जरों की जान चली गई थी।

इसे भी पढ़े- ParikshaPeCharcha: बच्चों से बोले PM मोदी-'अपनी मां के टाइम मैनेजमेंट स्किल को ध्यान से देखिए, अच्छे से सीख पाएंगे'