9 दिन बाद पति-पत्नी ने खेली जिंदगी की आखिरी होली: रंग लगाया-DJ पर थिरके, बाथरूम में गए और दोनों की मौत

 

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले जो दर्दनाक खबर सामने आई है वह हम सभी को सबक देती है। कैसे होली के खेलने के दौरान पति-पत्नी बाथरूम में नहाने गए और उनकी मौत हो गई। दंपत्ति की मौत की वजह बना वहां पर लगा गैस गीजर...कार्बन डाइऑक्साइड से  दोनों का दम घुट गया।

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां होली खेलने के बाद एक बाथरूम में नहाने गए पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि उनके 9 साल के बेटे की भी हालत खराब हो गई। आज पति पत्नी के शव का जब एक साथ अंतिम संस्कार किया गया तो हर आंख में आंसू थे। सभी बिलखते हुए कहने लगे कि इससे तो अच्छा होता कि वह होली ही नहीं खेलते। कम से कम दोनों जिंदा तो होते।

जब 5 घंटे तक बाथरूम से नहीं निकले दंपति

Latest Videos

गौरतलब है कि भीलवाड़ा में शीतलाष्टमी के पर्व पर होली खेली जाती है पूर्णविराम ऐसे में भीलवाड़ा के शाहपुरा इलाके के रहने वाले शिवनारायण और उनकी पत्नी कविता और बेटे बिहान ने भी होली खेली। दोपहर को होली खेलने के बाद वह घर पर ही ग्राउंड फ्लोर पर बने बाथरूम में तीनों साथ नहाने के लिए चले गए। लेकिन करीब चार-पांच घंटे बीत जाने के बाद भी जब दोनों बाहर नहीं आए तो परिजनों ने आवाज लगाई। इसके बाद तीनों बेहोश पड़े मिले। इसके बाद तीनों को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने शिवनारायण और कविता को तो मृत घोषित कर दिया जबकि उनके 9 साल के बेटे को इलाज के लिए रेफर कर दिया।

इस वजह से बाथरूम में हुई पति-पत्नी की मौत

प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि गैस गीजर के बर्नर से निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड जमीन पर परत बना लेती है। जो धीरे-धीरे बढ़ने लगती है। धीरे-धीरे ही है हमारे शरीर में पहुंचने लगती है और फिर सांस की नली को ही ब्लॉक कर देती है। ऐसे में हमें पता भी नहीं चल पाता कि यह यह शरीर के अंदर गई है और फिर हमारा दम घुटने के कारण हमारी मौत हो जाती है।

रंग लगाया और साबित हो गया पति-पत्नी का आखिर दिन

आपको बता दें कि शिवनारायण व्यापार मंडल के अध्यक्ष रतनलाल के पोते थे। परिवार काफी संपन्न था। सुबह सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया और फिर जमकर गानों पर खूब थिरके लेकिन किसी को पता नहीं था कि यह दोनों पति-पत्नी का आखरी दिन होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun