9 दिन बाद पति-पत्नी ने खेली जिंदगी की आखिरी होली: रंग लगाया-DJ पर थिरके, बाथरूम में गए और दोनों की मौत

Published : Mar 16, 2023, 12:50 PM ISTUpdated : Mar 16, 2023, 01:05 PM IST
bhilwara news shocking stories husband and wife death in bathroom after playing holi due to  suffocated gas geyser

सार

 राजस्थान के भीलवाड़ा जिले जो दर्दनाक खबर सामने आई है वह हम सभी को सबक देती है। कैसे होली के खेलने के दौरान पति-पत्नी बाथरूम में नहाने गए और उनकी मौत हो गई। दंपत्ति की मौत की वजह बना वहां पर लगा गैस गीजर...कार्बन डाइऑक्साइड से  दोनों का दम घुट गया।

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां होली खेलने के बाद एक बाथरूम में नहाने गए पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि उनके 9 साल के बेटे की भी हालत खराब हो गई। आज पति पत्नी के शव का जब एक साथ अंतिम संस्कार किया गया तो हर आंख में आंसू थे। सभी बिलखते हुए कहने लगे कि इससे तो अच्छा होता कि वह होली ही नहीं खेलते। कम से कम दोनों जिंदा तो होते।

जब 5 घंटे तक बाथरूम से नहीं निकले दंपति

गौरतलब है कि भीलवाड़ा में शीतलाष्टमी के पर्व पर होली खेली जाती है पूर्णविराम ऐसे में भीलवाड़ा के शाहपुरा इलाके के रहने वाले शिवनारायण और उनकी पत्नी कविता और बेटे बिहान ने भी होली खेली। दोपहर को होली खेलने के बाद वह घर पर ही ग्राउंड फ्लोर पर बने बाथरूम में तीनों साथ नहाने के लिए चले गए। लेकिन करीब चार-पांच घंटे बीत जाने के बाद भी जब दोनों बाहर नहीं आए तो परिजनों ने आवाज लगाई। इसके बाद तीनों बेहोश पड़े मिले। इसके बाद तीनों को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने शिवनारायण और कविता को तो मृत घोषित कर दिया जबकि उनके 9 साल के बेटे को इलाज के लिए रेफर कर दिया।

इस वजह से बाथरूम में हुई पति-पत्नी की मौत

प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि गैस गीजर के बर्नर से निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड जमीन पर परत बना लेती है। जो धीरे-धीरे बढ़ने लगती है। धीरे-धीरे ही है हमारे शरीर में पहुंचने लगती है और फिर सांस की नली को ही ब्लॉक कर देती है। ऐसे में हमें पता भी नहीं चल पाता कि यह यह शरीर के अंदर गई है और फिर हमारा दम घुटने के कारण हमारी मौत हो जाती है।

रंग लगाया और साबित हो गया पति-पत्नी का आखिर दिन

आपको बता दें कि शिवनारायण व्यापार मंडल के अध्यक्ष रतनलाल के पोते थे। परिवार काफी संपन्न था। सुबह सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया और फिर जमकर गानों पर खूब थिरके लेकिन किसी को पता नहीं था कि यह दोनों पति-पत्नी का आखरी दिन होगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर