रूला देगी भीलवाड़ा की घटनाः बहन की जलती चिता में कूद गया भाई, लोगों ने कहा- वो बहुत प्यार करता था

Published : Jun 02, 2023, 04:21 PM ISTUpdated : Jun 03, 2023, 11:57 AM IST
man jump sister pyre

सार

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने युवती की चलती चिता में कूदकर जान देने की कोशिश की। अपनी बहन से लगाव के चलते उसने खौफनाक कदम उठाया। वहीं झुलसने से युवक की हालत गंभीर है।

भीलवाड़ा (bhilwara news). हैरानी वाली खबर राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से है। शहर के नजदीक इलाके में एक बहन भाई के प्रेम के चर्चे हो रहे हैं। गांव वालों ने अपनी आंखों के सामने ऐसा नजारा देखा है कि हर कोई हैरान है। पूरा घटनाक्रम उस समय हुआ जब श्मशान घाट में एक चिता जल रही थी और एक शख्स उसमे कूद गया। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि उसकी हालत बेहद गंभीर है। उसके बचने के चांस बेहद कम हैं।

भीलवाड़ा के मांकियास गांव में हुई खौफनाक घटना

दरअसल भीलवाड़ा जिले के बागोर थाना इलाके में मांकियास गांव में रहने वाली मीना नाम की युवती की बुधवार को मौत हो गई। परिवार को इसकी जानकारी गुरुवार को मिल सकी। गुरुवार दोपहर परिवार ने मीना का अंतिम संस्कार करने की तैयारी की। रिश्तेदार पहुंचने लगे और शाम होने से पहले परिवार की बेटी को अंतिम विदाई दे दी गई।

नहीं झेल पाया बहन की मौत का सदमा, जलती चिता में कूदा भाई

परिवार के लोग शमशान में बैठे थे और चिता की आग ठंडी होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। मीना का चचेरा भाई सुखदेव भी वहीं बैठा था। अचानक वह दौड़ता हुआ चिता पर कूद गया और मीना का नाम लेकर जोर जोर से रोने लगा। युवक की इस हरकत को देखकर परिवार वालों के हाथ पैर फूल गए। बाद में उस पर पानी फेंका गया। उसे तुरंत नीचे उतारा गया और आखिर में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शुक्रवार की सवेरे डॉक्टर्स ने कहा कि वह अस्सी फीसदी तक जल चुका है। उसे बचाने की कोशिश की जा रही है। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। गांव के लोगों ने कहा कि बहन भाई में ऐसा प्रेम आज तक नहीं देखा। परिवार का कहना था कि सुखदेव अपनी बहन मीना से बहुत प्रेम करता था।

इसे भी पढ़ें- 3 महीने पहले हुई शादी का दर्दनाक अंत, पत्नी की मौत के बाद जलती चिता में कूदा पति

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी