
भिवाड़ी के शोरूम में गोलीबारी। राजस्थान के भिवाड़ी में सेंट्रल मार्केट में मौजूद कमलेश ज्वेलर्स दुकान पर डकैती करने पहुंचे 5 बदमाशों से दुकानदार समेत कर्मचारी की भिड़ंत हो गई। घटना 23 अगस्त की रात 7:30 बजे की है, जिसमें गोली लगने से शोरूम मालिक जयसिंह सोनी और गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमे दुकान के मालिक की मौत हो गई है। बता दें कि लुटेरे चोरी करने के इरादे से घुसे थे। इसमें वो कामयाब भी हो गए। पूरी वारदात को दुकान के बाहर खड़े एक शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
चश्मदीदों के मुताबिक चोरी करने के लिए 5 लोग सफेद रंग की स्विफ्ट कार से पहुंचे। आते के साथ ही उन्होंने ताबातोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। सारी घटना को वायरल हुए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे डकैतों ने शॉप ऑनर से हाथापाई की और भागने के क्रम में बंदूक चला दी। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमलेश ज्वेलर्स पहुंची
रिपोर्ट के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान बुरी तरह से घायल गार्ड और मालिक को बेहतर ट्रीटमेंट के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था, जिसमें सिर्फ गार्ड की ही जान बच सकी। पूरी वारदात में वैभव सोनी, सागर सोनी और ब्रजमोहन नाम के काम करने वालों को भी चोट आई है। वहीं मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस जांच में जुट गई है।
बदमाशों 3 तीन राउंड हवाई फायरिंग
जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने पहले 3 राउंड हवाई फायरिंग की। इसकी वजह से आस-पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया और फिर दुकान में घुसकर बंदूक की नोक पर लोगों के धमकाने लगे और मालिक को कब्जे में ले लिया। उन्होंने पिस्टल के बट से भी मारा औऱ घायल कर दिया।
ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के चक्कर में चचेरी बहन की हत्या? पुलिस ने ऐसे सुलझायी मौत की गुत्थी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।