क्या डर गई राजस्थान की खाकी वर्दी?, हरियाणा पुलिस ने दी ऐसी धमकी, तत्काल हटा दिए मोनू पानेसर के पोस्टर

हरियाणा के भिवानी में बीते दिनों राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाए जाने का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस केस के चलते दो राज्यों की पुलिस आमने सामने है। मोनू मानेसर का नाम सामने आने के बाद ही पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 23, 2023 5:24 AM IST

भरतपुर. हरियाणा के भिवानी जिले के जंगलों में राजस्थान के भरतपुर निवासी गौ तस्कर जुनैद और नासिर को जिंदा जलाकर मार देने के मामले में अब राजस्थान पुलिस बैकफुट पर आ रही है। हरियाणा में बजरंग दल और गौर रक्षकों के नेता मोनू मानेसर के पक्ष में हुई महापंचायत में राजस्थान पुलिस को मिली धमकी के बाद अब पुलिस ने अपनी जांच की दिशा ही बदल दी है। अब तक जिस मोनू मानेसर का नाम सबसे पहले लिया जा रहा था, मीडिया रिपोर्ट्स में भी पुलिस के द्वारा मोनू का नाम लिया जा रहा था और सबसे पहले जो एफआईआर लिखी गई थी भरतपुर में उसमें भी मोनू का नाम सबसे उपर था, लेकिन अब जो आठ लोगों के नाम और फोटो जाहिर किए गए हैं पुलिस के द्वारा उसमें मोनू का नाम कहीं नहीं है।

हरियाणा की धमकी के बाद बुरी फंस गई है राजस्थान पुलिस

Latest Videos

दरअसल इस मामले में नहीं चाहते हुए भी राजस्थान पुलिस बुरी तरह से फंस गई हैं । एक आरोपी श्रीकांत की तलाश में जब पुलिस उसके घर गई तो उसकी गर्भवती पत्नी के पेट पर कथित तौर पर लात मारने के मामले में और उसके बच्चे की मौत होने के मामले में पुलिस पर केस दर्ज हो गया है। भरतपुर पुलिस के चालीस जवानों पर यह केस दर्ज हुआ है। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने खुद को बचा लिया है। उपर से मोनू के पक्ष में पंचायत हो रही है पुलिस को हरियाणा में घुसने के दौरान हाथ पैर तोड़ने की धमकियां मिल रही है। बताया जा रहा है कि इन सभी मामलों को देखते हुए पुलिस ने फिलहाल मोनू के नाम पर विचार करना छोड़ दिया है। अन्य आरोपियों पर पुलिस नजर बनाए है और उनको अरेस्ट करने की कोशिश है। इन आरोपियों में श्रीकांत का नाम भी है।

क्यों मोनू पानेसर से डरी है राजस्थान और हरियाणा पुलिस

अब बात मोनू मानेसर की.... दरअसल मानेसर बजरंग दल का नेता होने के साथ ही गौ रक्षा दल का भी बड़ा नेता है। उसके अंडर में हरियाणा के कई शहरों में हजारों की संख्या में युवा काम करते हैं। पुलिस भी अन ऑफिशियल तौर पर उसे सपोर्ट करती हैं। कई आयोजनों में पुलिस अफसरों तक के साथ उसके फोटो हैं। ऐसे में उसे पकडने के लिए राजस्थान पुलिस को बहुत ही ज्यादा मशक्कत करनी पडेगी, यह तय है।

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts