बेहद खास है BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजस्थान दौरा, सीनियर नेताओं को बुलाया...होगा ये बड़ा फैसला

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 2 दिन के लिए राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। वह जयपुर शहर में प्रदेश के सभी सीनियर नेताओं से मुलाकात करेंगे। मीडिया में चर्चा है कि वह विधानसभा में भाजपा नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगा सकते हैं।

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राजस्थान आ रहे हैं। आज और कल दो दिन अलग अलग शहरों में उनके कई दौरे होने की बात कही जा रही है। इस बीच राजस्थान भाजपा को नेता प्रतिपक्ष मिल सकता है। जेपी नड्डा भाजपा नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगा सकते हैं। दरअसल गुलाब चंद कटारिया जो पहले नेता प्रतिपक्ष थे उनके असम का राज्यपाल बन जाने के बाद से यह पद खाली हो गया है। करीब दस दिन से खाली इस पद पर अभी तक किसी को भी नियुक्त नहीं किया गया है। इसी नियुक्ति के लिए नड्डा आज राजस्थान आ रहे हैं।

 नड्डा ने मुलाकात के लिए सीनियर नेताओं को बुलाया 

Latest Videos

दरअसल आज नड्डा राजस्थान के हनमानगढ़ जिले में आ रहे हैं। हनुमानगढ़ में आज शाम वे करीब पांच बजे पहुंच जाएगे। वे सड़क मार्ग से रतनुपर हनुमानगढ़ बॉर्डर पर आएंगे और उसके बाद हनुमानगढ़ में ठहरेंगें। इस दौरान उनके साथ भाजपा के तीन नेता होंगे। लेकिन अभी सिर्फ सतीश पूनिया जो कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष है.... उनके बारे में ही जानकारी सामने आई हैं बताया जा रहा है कि आज शाम से लेकर कल शाम तक नड्डा के साथ पूनिया रहेंगे और इस दौरान दोनो नेताओं की चर्चा क बाद नेता प्रतिपक्ष का नाम सामने आ सकता है।

दो मसले हैं प्रदेश मे वर्तमान में, उन पर होगी बातचीत

भाजपा के सामने राजस्थान में फिलहाल दो मसले चल रहे हैं। पहला है नेता प्रतिपक्ष.... इसके लिए सतीश पूनिया, वसुंधरा राजे और राजेन्द्र राठौड का नाम सबसे आगे हैं । इन तीनों नेताओं के जितना अनुभव अभी अन्य नेताओं में नहीं है। इन नेताओं के अलावा भी अन्य नाम पर चर्चा की जा सकती है। दूसरो सबसे बड़ा मसला है अशोक गहलोत सीएम और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह के बीच चले रहे विवाद का। इस विवाद के बारे में भी नड्डा आवश्यक निर्देश जारी कर सकते हैं। कल सवेरे ग्यारह बजे नड्डा का हनुमानगढ़ में सिख किसान संगत द्वारा स्वागत.अभिनंदन किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina