
अनूपगढ़, राजस्थान के अनूपगढ़ में शुक्रवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक क्रूजर कार सामने चल रहे ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें चार महिलाएं शामिल हैं। वहीं हादस में गंभीर रूप से घायल एक महिला को श्रीगंगानगर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि मरने 5 लोग एक ही परिवार से संबंध रखते थे।
ड्राइवर की इस गलती से हुआ यह भयानक एक्सीडेंट
दरअसल, यह हादसा अनूपगढ़ में सलेमपुरा के पास नेशनल हाईवे 911 पर हुआ। जहां क्रूजर ओवरटेक करने चक्कर में सामने चल रहे ट्रेलर से जा भिड़ा। हादसा होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि किसी तरह राहगीरों ने गाड़ी के अंदर फंस लोगों को निकालने की कोशिश की। वहीं तुंरत पुलिस और एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया गया।
रिश्तेदार के घर गए थे शोक जताने
शुरूआती जांच में सामने आया कि मरने वाले लोग किकरावाली के रहने वाले थे। यह सभी लोग एक क्रूजर कार में सवार होकर गांव 86 जीबी-बी में अपने रिश्तेदार के घर से शोक व्यक्त कर लौट रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर ने ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की। जबकि साइड से बस आ रही थी। लेकिन वो इतनी जल्दबाजी में था साइड नहीं मिलने पर भी कूजर को आगे बढ़ा दिया, आलम यह हुआ कि वो ट्रक से टकरा गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।